newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ekta Kapoor: एकता कपूर ने अलाया एफ को फिल्म ‘यू टर्न’ में कास्ट करने का बताया कारण, कहा- उनकी पहली फिल्म ने..

Ekta Kapoor: एकता कपूर ने अलाया एफ को अपनी फिल्म ‘यू टर्न’ में कास्ट करने पर कहा कि उन्होंने अलाया को पहली बार ‘जवानी जानेमन’ में देखा था। इस फिल्म में अलाया की एक्टिंग की एकता दीवानी हो गई थी। एकता ने आगे कहा कि अलाया काफी अच्छी कलाकार है और उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से मेरा ध्यान अपनी ओर खींचा था।

नई दिल्ली। एकता कपूर के सीरियल हो या फिल्में उनकी कहानी महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। एकता कपूर का कहना है कि महिलाओं की कहानियां दिखाने में उन्हें सबसे ज्यादा मजा आता है और लोग उस कहानी से कनेक्ट भी कर पाते है। एकता कपूर की फिल्म ‘यू टर्न’ 28 अप्रैल को जी5 पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में अलाया फर्नीचरवाला नजर आने वाली है। अलाया फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में दिखाई पड़ रही है। अलाया ने एकता कपूर के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था। अब अलाया को फिल्म में लेने को लेकर एकता कपूर ने भी खुलकर बात की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALAYA F (@alayaf)

एकता कपूर ने अलाया की जमकर की तारीफ

एकता कपूर ने अलाया एफ को अपनी फिल्म ‘यू टर्न’ में कास्ट करने पर कहा कि उन्होंने अलाया को पहली बार ‘जवानी जानेमन’ में देखा था। इस फिल्म में अलाया की एक्टिंग की एकता दीवानी हो गई थी। एकता ने आगे कहा कि अलाया काफी अच्छी कलाकार है और उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से मेरा ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद अलाया ने कार्तिक आर्यन के साथ ‘फ्रेडी’ में काम किया था, जिसका निर्माण भी एकता कपूर ने किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALAYA F (@alayaf)


यू- टर्न में दिखेंगी अलाया

इस फिल्म की बात करें तो यह फिल्म साल 2016 में रिलीज ‘यू टर्न’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो कैसे एक व्यक्ति सड़क के नियम तोड़कर यू टर्न लेता है और उसके साथ ही उसकी लाइफ भी यू टर्न ले लेती है। इसके बाद से कहानी में नया मोड़ आता है और फिल्म काफी दिलचस्प होती जाती है। इस फिल्म में कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री श्रद्धा साईनाथ ने मेन लीड का रोल अदा किया था। इस फिल्म का मलयालम, तमिल और तेलुगू में रीमेक बन चुका और यह फिल्म सभी भाषाओं में हिट रही है।