newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elvish Yadav Rave Party Case: बढ़ सकती हैं एल्विश यादव की मुश्किलें, FSL रिपोर्ट में सांप के जहर का इस्तेमाल होने का दावा

Elvish Yadav Rave Party Case: इसी एनजीओ से जुड़े सौरभ गुप्ता ने एनबीटी को बताया कि नोएडा में रेव पार्टियों मे सांप के जहर से नशा किया जा रहा है और इसकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है। सांपों से जहर बनाने के लिए सांपों की तस्करी भी बढ़ गई है।

नई दिल्ली। हाल ही में थप्पड़ कांड़ से चर्चा में आए एल्विश यादव (Elvish Yadav )एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। अब  बिग बॉस फेम एल्विश यादव (Elvish Yadav Rave Party Case) को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि  FSL रिपोर्ट आ गई है और रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जो सैंपल एल्विश (Snake Venom)की पार्टी के लिए भेजे जा रहे थे , उनमें सांप का जहर पाया गया है। वो भी जहरीले सांप का। रिपोर्ट में और भी कई तरह के दावे किए गए हैं। वो क्या है, हम आपको बताते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)


बढ़ सकती हैं एल्विश यादव की मुश्किलें

एल्विश यादव(Elvish Yadav Rave Party Case) के मामले में FSL रिपोर्ट में आ गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नशे के तौर पर सांप के जहरीले जहर का इस्तेमाल किया गया है। ये जहर करैत प्रजाति के सांपों का बताया जा रहा है। बता दें कि एल्विश से मामले में 3 घंटे की पूछताछ हुई थी, जिसके बाद पार्टी से सैंपल लेकर जयपुर एफएसएल को भेजे थे और अब मामले की रिपोर्ट आ गई है। एल्विश समेत कई लोगों के खिलाफ सेक्टर 49 थाने शिकायत दर्ज है। ये शिकायत जीवों और पशुओं के लिए काम करने वाली और बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एनजीओ की तरफ से लिखवाई गई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The UK07 Rider (@anurag_dobhal)


बढ रही सांपों की तस्करी

इसी एनजीओ से जुड़े सौरभ गुप्ता ने एनबीटी को बताया कि नोएडा में रेव पार्टियों मे सांप के जहर से नशा किया जा रहा है और इसकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है। सांपों से जहर बनाने के लिए सांपों की तस्करी भी बढ़ गई है। बता दें कि एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी और गैरकानूनी रेव पार्टियां का आरोप लगा था, इसके अलावा उनकी कुछ वीडियो भी सामने आईं थी,जिसमें वो जहरीले सांपों के साथ खेलते दिखे थे। बता दें कि पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था, जहरीलें सांपों के साथ। इन आरोपियों ने खुलासा किया था कि  एल्विश यादव की पार्टी के लिए बदरपुर से सांप लाए जाते थे।