
नई दिल्ली। फेमस YouTuber और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और विवादों का चोली दामन का साथ है। एल्विश को हाल ही में रेव पार्टी में सांपों और सांपों का जहर सप्लाई करने के एक मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि 5 दिन जेल में बिताने के बाद यूट्यूबर को जमानत दे दी गई थी। जेल से बाहर आने के बाद एल्विश की जिंदगी बैक टू नार्मल हो चुकी है। एल्विश जहां जेल से निकलते ही होली इवेंट अटेंड करने सूरत निकल पड़े थे, वहीं अब यूट्यूबर एक बार फिर मुंबई में नजर आये हैं। जी हां, एल्विश यादव इन दिनों मुंबई में हैं और मुंबई पहुंचते ही एल्विश सीधा गणपति बप्पा के दरबार में पहुंचे हैं।
View this post on Instagram
बप्पा के दरबार में एल्विश
मुंबई पहुंचे ही एल्विश बीती रात सीधा मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। एल्विश ने गणपति दर्शन की फोटो खुद अपनी इंस्टा स्टोरी ओर शेयर की है। एल्विश के साथ मंदिर में उनके दोस्त लव कटारिया और राघव शर्मा भी नजर आये।
View this post on Instagram
नेटिजन्स ने किया ट्रोल
हालांकि, एल्विश की मंदिर की फोटो वायरल होते ही नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- ”देखना कुछ दिनों बाद फिर किसी कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ेगा” एक अन्य ने लिखा- ‘पहले कांड करो फिर मंदिर जाओ’ एक दूसरे यूजर ने लिखा- ”सौ चूहे खा के बिल्ली हज को चली” हालांकि एल्विश के फैंस एल्विश की फोटो पर प्यार बरसाते भी नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
हाथ लगा नया प्रोजेक्ट ?
एल्विश यादव को मुंबई में देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। खबरों की माने तो जेल से छूटते ही एल्विश के हाथ एक नया प्रोजेक्ट लगा है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट से रिलेटेड अभी कोई भी जानकरी सामने नहीं आई है।
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले एल्विश यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें अपना सबसे बड़ा स्पोर्ट सिस्टम और बैकबोन बताया था। यूट्यूबर ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब पर परिवार के साथ अपना नया व्लॉग भी शेयर किया था।