नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी फेम विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को बीते कल रविवार के दिन नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। एल्विश को रेव पार्टी में स्नेक वेनम सप्लाई करने के एक मामले में अरेस्ट किया गया। यूट्यूबर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब एल्विश यादव को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एल्विश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
View this post on Instagram
एल्विश यादव ने कबूला जुर्म
यूट्यूबर एल्विश यादव का सिस्टम फ़िलहाल हैंग हो चुका है और हमेशा सिस्टम-सिस्टम करने वाला एल्विश असली सिस्टम यानी कानून के पचड़े में बुरी तरह फंस गया है। बीते रविवार को गिरफ्तार किये गए एल्विश को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक एल्विश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने मान लिया है कि पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ उसका संपर्क था और उनसे जान-पहचान भी थी। बता दें कि कुछ महीने पहले एल्विश को खुद भी एक रेव पार्टी में देखा गया था, जहां वो अपने दोस्तों के साथ कथित रूप दुर्लभ सांपों को गले में डालकर डांस-पार्टी कर रहा था। नोएडा पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिली जानकरी के अनुसार पुलिसिया पूछताछ में एल्विश यादव ने माना कि वो पार्टियों में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था। बता दें कि इससे पहले एल्विश ने इन आरोपों से साफ़ इंकार किया था ।
View this post on Instagram
Elvish Yadav को नहीं मिलेगी जमानत?
जैसा कि हमने अभी आपको बताया कि एल्विश ने अपना गुनाह कबूल लिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अब क्या उसे जमानत मिलेगी? तो बता दें कि एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइट्रोपिक एक्ट (NDPS) के तहत अरेस्ट किया है। ये एक्ट ड्रग से जुड़ी साजिश और इसके खरीद फरोख्त से संबंधित है। इस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में जमानत मिलना काफी मुश्किल होता है।
एल्विश यादव फ़िलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है और उसे लुक्सर जेल में रखा गया है। एल्विश के खिलाफ IPC की धारा 284, 289, 120B और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 की धारा 9, 39, 48, 49, 50, 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपोयों के पास से जब्त मिले स्नेक वेनम को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था, वहां से मिली रिपोर्ट के बाद NDPS की धाराएं बढ़ा दी गईं।