नई दिल्ली। जहरीला सांप मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को नोएडा पुलिस ने दोबारा से समन जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। बता दें कि इससे पहले भी एल्विश को समन जारी किया गया था। नोएडा पुलिस ने एल्विश से कई सवालों को लेकर दो घंटे तक पूछताछ की थी, लेकिन शायद पुलिस अभी इस पूछताछ से संतुष्ट नहीं है, शायद इसीलिए उसे दोबारा नोटिस भेजा गया है। उधर, खबर है कि दोबारा से नोटिस मिलने के बाद एल्विश खुद के बीमार होने की बात कह रहा है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है, लेकिन उससे पहले आइए जरा ये जान लेते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
जानिए पूरा माजरा
आपको बता दें कि बीते दिनों बीजेपी सांसद मेनका गांधी के संगठन पीएफए ने एल्विश यादव सहित पांच लोगों के खिलाफ प्रतिबंधित सांपों का इस्तेमाल कर नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में रेव पार्टी आयोजित करने का आरोप लगाया था। हालांकि, एल्विश ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। इतना ही नहीं, एल्विश ने यहां तक कहा था कि उनकी छवि को धूमिल करने के मकसद से उन पर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिनमें बिल्कुल भी सत्यता नहीं है। हालांकि, वो हर तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मामले में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है। अगर इन धाराओं के तहत कार्रवाई हुई, तो सभी आरोपियों को 3 से लेकर 7 साल की तक जेल हो सकती है, जिसमें एल्विश यादव का नाम भी शामिल है।
उधर, एल्विश के प्रशंसकों का कहना है कि उनकी छवि को खराब करने के मकसद से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, इस कार्रवाई के तत्काल के बाद ही एल्विश की सांपों संग तस्वीरें भी सामने आईं, जिस पर लोगों ने अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया दी। इस बीच एल्विश ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताकर बीजेपी सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही है। एल्विश अब तक इस मामले में कई दफा वीडियो जारी कर खुद के बेगुनाह होने की बात कह चुका है।
कौन है एल्विश यादव
बता दें कि एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी का विजेता है। वह मूल रूप से हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। यह यूट्यूबर भी है। इसकी वीडियो को काफी पसंद किया जाता है। वैसे तो यह सुर्खियों में शुरू से ही रहा है, लेकिन आपको बता दें कि बिग बॉस में कदम रखने के बाद इसके पंखों को नई उड़ान मिली है, लेकिन जिस तरह के मामलों में इसका नाम सामने आया है। उससे साफ जाहिर हो रहा है कि यह अपनी इस नई उड़ान को नहीं संभाल पा रहा है।