नई दिल्ली। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा अब सिंगल से मैरिड की कैटेगरी में पहुंच गए हैं। दोनों की ये शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई थी। इस शादी को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था। लोग एक्साइटिड थे कि आखिर ये कपल शादी के जोड़े में कैसा लगेगा, किस रंग का इनका वेडिंग आउटफिट होगा। अब जब इस कपल की तस्वीरें सामने आ चुकी है तो हर कोई इन्हें देखकर तारीफ कर रहा है। खासतौर पर परिणीति चोपड़ा की वेडिंग ड्रेस लोगों के दिलों को चुरा रही है। एक्ट्रेस के लहंगे, दुपट्टे से लेकर ज्वैलरी हर चीज काफी खास थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस का ये लहंगा तैयार करने में 2500 घंटे का समय लगा है। इतना ही नहीं लहंगे में सोना यानी GOLD का भी इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के इस लहंगे में और क्या है खास…
इस खास डिजाइनर ने किया था तैयार
ये तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड सेलिब्रिटिज खास डिजाइनर के ही कपड़े पहनते हैं और बात जब शादी की हो तो फिर कैसे ये सेलेब्स इस दिन स्पेशल आउटफिट को पहनने से पीछे रहे। ज्यादातर सेलेब्स फेमस सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए आउटफिट को पहनना पसंद करता है। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी इस खास मौके के लिए मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए लहंगे को पहना था।
View this post on Instagram
सोने के धागे का इस्तेमाल, 2500 घंटे में हुआ तैयार
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी जिंदगी के खास दिन यानी वैडिंग वाले दिन जो लहंगा पहना था वो काफी खास था। बेज कलर के इस हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा में हाथ की कढ़ाई की गई थी। एक्ट्रेस के इस लहंगे में सोने के तारों का भी इस्तेमाल किया गया था। इन सबके अलावा नक्शी और मेटल सेक्विन से भी लहंगे की खूबसूरती को बढ़ाया गया था। लहंगे का दुपट्टा भी काफी खास था। जालीदार और ट्यूल फ्रेमवर्क दुपट्टा लहंगे पर खूब जच रहा था। लहंगे की चुनरी पर सोने के धागे से दूल्हे यानी राघव चड्ढा का नाम भी लिखा हुआ था। कुल 2500 घंटे एक्ट्रेस के इस लहंगे को तैयार करने में लगे थे जिसमें डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अपनी पूरी टीम के साथ लगे हुए थे।
लहंगे के साथ ही ज्वेलरी भी थी खास
लहंगे की तो सारी जानकारी हमने आपको दे दी है अब आपको एक्ट्रेस की ज्वेलरी की डिटेल देते हैं। बता दें एक्ट्रेस ने जो ज्वेलरी पहनी थी वो पन्ने की थी। एंटीक फिनिश में अनकट्स, जाम्बियन और रूसी पन्ने से बने नेकलेस को एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ कैरी किया था। नेकलेस के साथ झुमका, मांग टिक्का और हाथ फूल भी लहंगे की शोभा बढ़ा रहा था। एक्ट्रेस की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है।