
नई दिल्ली। ओटीटी की दुनिया में अमेजन प्राइम सबसे ज्यादा पसंद किये जाने डिजिटल प्लेटफॉर्म में से एक है। पिछले कुछ समय में अमेजन प्राइम बेस्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म फोर मूवीज एंड वेब सीरीज बनकर उभरा है। अपनी बेहतरीन वेब सीरीज और मूवीज कलेक्शन की वजह से अमेजन प्राइम की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने भी अमेजन प्राइम पर आपने कई शानदार शोज के लुत्फ उठाए। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं उन शोज और वेब सीरीज के बारे में जो सितंबर के महीने में अमेजन पर धूम मचाने आ रहे हैं।
सितंबर के महीने में हश हश, द लॉर्ड ऑफ रिंग, फ्लाइट,गुड नाइट मॉमी जैसे कई धमाकेदार शोज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
Hush Hush
रिलीज डेट: 22 सितंबर
अमेज़ॅन प्राइम मजबूत महिला नायकों की कहानी लेकर आ रहा है। इस वेब सीरीज में जूही चावला, सोहा अली खान पटौदी, शाहना गोस्वामी, करिश्मा तन्ना, कृतिका कामरा और आयशा जुल्का नजर आएंगी।
गुड नाइट मॉमी
रिलीज डेट: 16 सितंबर
मैट सोबेल द्वारा निर्देशित, यह फिल्म इसी नाम से 2014 की ऑस्ट्रियाई फिल्म की रीमेक है और इसमें नाओमी वाट्स मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी दो जुड़वां भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्कूल के बाद हमेशा की तरह अपने घर लौटते हैं, और एक दिन अपनी मां के बारे में कुछ अजीबोगरीब नोटिस करते हैं।
Flight/Risk
रिलीज डेट: 9 सितंबर
फिल्म अमेजन स्टूडियोज की डॉक्यूमेंट्री बोइंग 737 मैक्स विमान दुर्घटनाओं पर आधारित है। जिसमें इस भयानक विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों, उनके कानूनी संघर्ष और पुलित्जर पुरस्कार विजेता सिएटल टाइम्स के पत्रकार डोमिनिक गेट्स की कहानियों को दर्शाया गया है।
‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’
रिलीज डेट: 2 सितंबर
एक्शन से भरपूर ये पीरियड ड्रामा 2 सितंबर से ऑनलाइन स्ट्रीम करने के लिए तैयार है। वेब सीरीज ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ मध्य पृथ्वी के इतिहास और एक काल्पनिक द्वितीय युग के वीरता की कहानियों के इर्द-गिर्द घूमता है।