नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फ़िलहाल टीआरपी की रेस में सबसे आगे है। शो में इनदिनों खूब सारा उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि कैसे अरमान ने बदला लेने के लिए अभीरा पर रिश्वतखोरी का इल्जाम लगाकर उसका लाइसेंस कैंसल करवा दिया है। अब आज आप देखेंगे कि मनीषा जहां विद्या और अरमान दोनों की क्लास लगाएगी तो वहीं अभीरा की जिंदगी में होगी नए शख्स की एंट्री। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता… के आज के एपिसोड का पूरा हाल…
मनीषा ने विद्या को किया कंफ्रन्ट:
आज के एपिसोड की शुरुआत होती है जहां दादीसा, फूफासा और विद्या खुश है क्यूंकि अरमान ने अभीरा का लाइसेंस कैंसल करवा दिया है। जबकि रूही इस खबर से दुखी है और वो दादीसा के रोकने के बावजूद नहीं रूकती और अभीरा से मिलने जाती है। रूही के साथ चारु भी जाती है। वहीं आज चाचीसा यानी मनीषा विद्या को कंफ्रन्ट करती है कि अभीरा ने अपने भाई का साथ देकर क्या गलत किया? मनीषा विद्या से कहती है कि आपकी गलती की वजह से अभीर हमेशा के लिए व्हीलचेयर पर आ गया। आज अगर उसकी जगह रोहित होता और अरमान ने उसका साथ दिया होता तब भी वो गलत होता नहीं न तो अभीरा गलत कैसे!
आगे मनीषा विद्या को समझाने की कोशिश करती है कि अरमान अभीरा के बिना नहीं रह सकता। लेकिन विद्या कुछ समझने को तैयार नहीं है। उधर अरमान जब घर आता है मनीषा उससे भी सवाल करती है कि बेस्ट बेटे तो बन गए तुम लेकिन पति के फ़र्ज़ का क्या! इन सब सवालों का अरमान के पास कोई जवाब नहीं होता है। उधर गोयनका हाउस में रूही और अभीर समेत सभी परेशान है क्यूंकि अभीरा अबतक घर नहीं आई है। अभीर अरमान और पोद्दार परिवार का सारा गुस्सा चारु पर निकाल देता है। अभीर की बातों से दुखी होकर चारु वहां से चली जाती है।
अभीरा की जिंदगी में नई एंट्री:
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान ने जो किया उससे अभीरा बुरी तरह टूट गई है और बेसुध सड़कों पर चली जा रही है कि तभी उसपर बिजली की तार गिरने वाली होती है लेकिन अचानक से एक शख्स आकर उसे बचा लेता है। इसका नाम आरके है और ये भी एक वकील है। अब आरके के आने से अभीरा की जिंदगी किस तरह करवट लेती है ये देखना दिलचस्प होगा।