नई दिल्ली। तारक मेहता शो इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इस शो को लोग काफी सालो से देख रहे है और लोगो का फेवरेट शो भी है। इस शो के कास्ट से दर्शकों को काफी पसंद आ रहे थे। लेकिन जब शो की दया भाभी यानी दिशा वकानी ने इस शो को बाय-बाय कर दिया था, हालांकि दर्शको को दिशा के शो में एंट्री करने का काफी इंतजार था। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं अब इस शो को जेठा लाल के प्रिय मित्र तारक मेहता ने भी अलविदा कह दिया है। हाल ही में एक नाम खूब सुनाई दिया वो था शैलेश लोढ़ा का जो पिछले 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टाइटल रोल प्ले करते दिखाई दे रहे थे। वो मेहता साहब के रोल में दिख रहे थे और दर्शकों का उन्हें खूब प्यार भी मिल रहा था। लेकिन कुछ महीने पहले अचानक न्यूज आई कि शैलेश लोढ़ा ने अब शो को छोड़ दिया है। कुछ ही वक्त में ये खबर कन्फर्म भी हो गई और अब जानकारी मिली है कि इस रोल के लिए नया चेहरा मेकर्स ने खोज लिया है।
जल्द होगी नए मेहता साहब की एंट्री
खबरो की माने तो फिल्मों और टीवी में नजर आ चुके अभिनेता राज पुरोहित नए मेहता साहब के रुप में नजर आने वाले हैं। जो जब हम तुम, बालिका वधू, लागी तुझसे लगन जैसे सीरियल्स में दिखाई दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने ओह माय गॉड जैसी फिल्म में भी अभिनय किया है। वह एक्टिंग जगत के जाने माने हस्ति हैं। अब वो टीवी के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी दिखाई देगें। हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई अधिकारिक अनाउंसमेंट तो नहीं की गई है लेकिन बताया जा रहा है कि ये खबर पक्की है और जल्द ही शो में उनकी एंट्री का प्लान भी बना लिया गया है।
शैलेश लोढा ने क्यों छोड़ा शो
एक्टर और कवि शैलेश लोढ़ा ने इस शो को क्यों छोड़ा ये सवाल हर किसी के जहन में बना हुआ है। तारक मेहता यानी शैलेश लोढा के शो छोड़ने की खबर के आने के बाद हर कोई पूछ रहा था कि आखिर उन्होंने इस शो को क्यों छोड़ा। हालांकि, अभी तक इसका कारण किसी ने भी क्लियर तो नहीं की है लेकिन खबरो में कहा जा रहा है कि अपने नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर असित मोदी संग उनकी अनबन हुई जिस कारण ही उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया तो वहीं कुछ लोग जेठालाल का किरदार प्ले करने वाले दिलीप जोशी संग शैलेश लोढ़ा के विवाद को इसका कारण मान रहे हैं।