newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आम्रपाली दुबे की जिंदगी में हुई ”स्पेशल वन” की एंट्री! एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा- ”’तुमसे मिलकर घर सा लगता है”

Bhojpuri Actress Amrapali Dubey Latest Reel Video: बहरहाल, वीडियो में आम्रपाली दुबे के लुक की बता करें तो एक्ट्रेस ने अपने कर्ल बालों को हाफ क्लच किया है। बालों की लटें एक्ट्रेस के गालों पर गिर रहीं हैं। उसपर एक्ट्रेस का शर्माना उनकी खूबसूरती में गजब ढा रहा है।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में शामिल हैं। एक्ट्रेस ऐसी अदाकारा हैं जिनकी सिर्फ यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में जबरदस्त धाकड़ फैन फॉलोइंग है। आम्रपाली अक्सर अपने शोज और लाइव परफॉर्मेंस करती रहती हैं जहां उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आम्रपाली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। आम्रपाली भी अपनी नई फोटोज और रील वीडियो से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। ऐसे में अब इन दिनों आम्रपाली की एक रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, चलिए जानते हैं क्या है इस रील वीडियो में खास!!


आम्रपाली दुबे की वायरल रील:

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की एक रील वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस रील में एक्ट्रेस ने जो गाना लगाया है वो है ”अक्सर तुमसे मिलकर मुझको घर सा लगता है” वीडियो में एक्ट्रेस शरमा रही हैं और आंखों से अदाएं दिखा रही हैं। इस वीडियो के साथ आम्रपाली ने कैप्शन में ”अक्सर” लिखकर एक रेड रोज का इमोजी भी लगाया है, जिससे अब नेटिजंस अटकलें लगा रहे हैं कि क्या वाकई आम्रपाली को कोई मिल गया है! अब इसमें कितनी सच्चाई है! ये तो आम्रपाली दुबे ही बता सकती हैं।

बहरहाल, वीडियो में आम्रपाली दुबे के लुक की बता करें तो एक्ट्रेस ने अपने कर्ल बालों को हाफ क्लच किया है। बालों की लटें एक्ट्रेस के गालों पर गिर रहीं हैं। उसपर एक्ट्रेस का शर्माना उनकी खूबसूरती में गजब ढा रहा है। आंखों में काजल और माथे पर छोटी सी काली बिंदी लगाए आम्रपाली सादगी में भी कमाल नजर आ रही हैं। इसके साथ ही गुलाबी होंठ आम्रपाली के हुस्न में चार चांद लगा रहे हैं।

वर्क फ्रन्ट की बात करें तो आम्रपाली एक साथ कई सारी फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस फिलहाल मां की लाडली और चार फेरे सात वचन की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसके अलावा उनकी मातृ देवो भव:, साइकिल वाली दीदी, सीआईडी बहू और रोजा जैसी फिल्में आने वाली हैं।