newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

4 साल से ईशा देओल झेल रहीं टूटे रिश्ते का दर्द! दूसरे बच्चे के बाद से ही भरत तख्तानी ने बना ली थी दूरी

Esha Deol-Bharat Takhtani Announce Sparation: कल देर शाम ईशा (Esha Deol)ने अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने ऑफिशियल अनाउंसमेंट की, जिसके बाद से दोनों के रिश्ते पर सवाल उठने लगे। ईशा और भरत(Esha Deol- Bharat Takhtani Announce Separation) ने मीडिया के सामने कहा कि वो आपसी समझ और सम्मान के साथ अलग हो रहे हैं

नई दिल्ली। ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी अभिनेत्री ईशा देओल (Esha Deol-Bharat Takhtani )की जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कल देर शाम ईशा (Esha Deol)ने अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने ऑफिशियल अनाउंसमेंट की, जिसके बाद से दोनों के रिश्ते पर सवाल उठने लगे। ईशा और भरत(Esha Deol- Bharat Takhtani Announce Separation) ने मीडिया के सामने कहा कि वो आपसी समझ और सम्मान के साथ अलग हो रहे हैं और उनकी निजता का पूरा सम्मान किया जाएगा। बता दें कि कपल ने साल 2012 में शादी की थी। बीते काफी समय से दोनों के रिश्ते में कड़वाहट की खबरें आ रही थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)


पहले ही मिल गया था खराब रिश्ते का हिंट

हालांकि अब एक्ट्रेस (Esha Deol-Bharat Takhtani )की लिखी किताब वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि दूसरी बेटी के पैदा होने पर भरत को दिक्कत होनी शुरू हो गई थी और वो उपेक्षित महसूस करने लगे थे। बता दें कि इस किताब को एक्ट्रेस ने साल 2020 में लिखा था जिसका नाम था- अम्मा मिया( Amma Mia)। इस पेरेंटिंग बुक में ईशा ने लिखा था- जब हमारा दूसरा बच्चा हुआ तो मुझे महसूस हुआ कि भरत मुझसे चिडचिडे और परेशान रहने लगे हैं। उस वक्त मुझे लगा कि मैं  उनके लिए समय नहीं निकाल पा रही हूं, शायद इसलिए ऐसा हो रहा है। एक पति के लिए इस तरह महसूस करना बहुत नॉर्मल है क्योंकि उस समय, मैं राध्या के प्ले स्कूल में बिजी थी और मिराया की परवरिश में बिजी थी। इस दौरान ही मैं ये किताब भी लिख रही थी। एक्ट्रेस ने लिखा कि उस वक्त भरत मुझ कुछ काम के लिए कहते थे, तो वो मेरे दिमाग से निकल जाता था, वो लंच में क्या लेकर जा रहे हैं, ये तक मुझे नहीं पता होता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)


11 साल की शादी टूटी

बता दें कि कपल की शादी को 11 साल हो चुके हैं और अब दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। 2019 में ही एक्ट्रेस को हिंट मिल गया था कि रिश्ते में कुछ तो ठीक नहीं है। जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते पर काम भी किया लेकिन दोबारा दिल नहीं मिल पाए।