newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Esha Deol Divorce Latest: Esha Deol के नए पोस्ट ने ”आग में घी डालने का किया काम”, Cryptic कैप्शन से Divorce की खबरों पर लगाई मुहर!

Esha Deol Divorce Latest: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) के घर से एक ऐसी ही खबर आ रही है, जहां दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने अपने पति को छोड़ दिया है। अब ये खबरें मीडिया में तैर ही रहीं थी कि ईशा ने एक वीडियो पोस्ट कर डाइवोर्स की आग में घी डालने का काम कर दिया।

नई दिल्ली। शादी के रिश्ते को हमारे समाज में बहुत पवित्र माना गया है। ऐसा कहते हैं कि शादी का साथ सिर्फ एक जन्म का नहीं बल्कि सात जन्मों का होता है। लेकिन आजकल ईमानदारी से एक जन्म निकालना भी लगता है लोगों के लिए बेहद मुश्किल होता जा रहा है और जब बात बी-टाउन कपल्स की हो रही हो तो यहां तो वैसे ही रिश्तों का उलझा ताना-बाना देखने को मिलता है। अभी कुछ दिनों पहले ही ऐश्वर्या और अभिषेक में अनबन की खबर आई थी और कहा गया था कि एक्ट्रेस ने ससुराल छोड़ दिया है लेकिन खैर वो तो कोरी अफवाह निकली। हालांकि अब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) के घर से एक ऐसी ही खबर आ रही है, जहां दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने अपने पति को छोड़ दिया है। अब ये खबरें मीडिया में तैर ही रहीं थी कि ईशा ने एक वीडियो पोस्ट कर डाइवोर्स की आग में घी डालने का काम कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

जी हां, पहले तो आपको बता दें कि खबरों के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) अपने पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से अलग हो रही हैं। माना जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ही अपने पति से डाइवोर्स ले सकती हैं। इस डाइवोर्स के पीछे की वजह ईशा के पति भारत तख्तानी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जा रहा है। हालांकि इन खबरों पर ईशा या देओल परिवार की ओर से किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन इन खबरों के बीच ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जिसने इन खबरों को और तूल देने का काम किया है। अब हर कोई यही जानना चाह रहा है कि आखिर ईशा इसके जरिए क्या कहना चाहती हैं?

ईशा देओल (Esha Deol) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर जो वीडियो पोस्ट की वो एक्ट्रेस की पहली फिल्म ”कोई मेरे दिल से पूछे” (koi mere dil se poochhe) के एक गाने की है, जिसमें ईशा बेहतरीन डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। बता दें कि बीते 11 जनवरी को अपनी डेब्यू फिल्म के 23 साल पूरे होने के बाद एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर की और बताया कि इस फिल्म के वक़्त उनकी उम्र महज 18 साल थी। ईशा ने फिल्म के डायरेक्टर बोनी कपूर (Boney Kapoor) और और गाने की कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) को भी ”थैंक यू” कहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

लेकिन यहां गौर करने वाली बात एक्ट्रेस के द्वारा पोस्ट किये गए इस वीडियो के कैप्शन में थी। ईशा ने वीडियो के साथ लिखा था- ”कभी-कभी आपको खुद को ढीला छोड़ देना होता है और बस अपने दिल की धड़कन पर नाचना होता है” अब ईशा के इस कैप्शन के लिखते ही तरह-तरह के कयास लगाये जाने लगे। माना जाने लगा है कि एक्ट्रेस ने ये कैप्शन अपनी मौजूदा जिंदगी के मद्देनजर लिखा और क्या वो अब बस सबकुछ छोड़ का आगे बढ़ना चाहती हैं? बहरहाल ईशा ने ऐसा क्यों लिखा ये तो वो ही जानती हैं लेकिन उनका ऐसा कैप्शन लिखना कई सारे प्रश्नों को जन्म देता है, जिसके जवाब भविष्य में मिलने की उम्मीद की जा रही है।