newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिग बॉस जीत कर भी मुनव्वर फारूकी का रंग पड़ा फीका, Orry ने छीन ली limelight

Orry and Munawwar Faruqui’s Dance:एक यूजर ने लिखा- मुन्ना कितना अनकम्फर्टेबल हो रहा है। एक अन्य ने लिखा- यार इससे अच्छा तो ओरी को जीता देते बिग बॉस, वो ज्यादा अच्छा डांस कर रहा है

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) भले ही खत्म हो गया है लेकिन पार्टियों और गेट-टू-गेदर का दौर जारी है। शो खत्म हो जाने के बाद सभी कंटेस्टेंट मिलकर पार्टी कर रहे हैं। हाल ही में अभिषेक कुमार ने ग्रैंड पार्टी होस्ट की, जिसमें बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी(Munawwar Faruqui’s Dance) से लेकर बाकी सभी कंटेस्टेंट को देखा गया। सभी ने पार्टी में खूब मस्ती की। आयशा खान और नावेद का बोल्ड डांस भी खूब वायरल हो रहा है लेकिन असली लाइमलाइट को ओरी(Orry and Munawwar Faruqui’s Dance) यानी ओरहान अवात्रमणि ने लूट ली,जिन्होंने मुनव्वर फारूकी को भी पीछे छोड़ दिया। वो कैसे हम आपको बताते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


अभिषेक की पार्टी में छा गए ओरी

पार्टी का एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमें सभी लोग डांस कर रहे हैं। वीडियो में अभिषेक कुमार, मुनव्वर, ओरी और बाकी लड़कियां दिख रही हैं। वीडियो में ओरी(Orry and Munawwar Faruqui’s Dance) ने मुनव्वर को पकड़ रखा है और जोरदार डांस कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


मुनव्वर ओरी का हाथ हटाकर बचने की कोशिश करते हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ओरी के साथ डांस करके मुनव्वर खुश नहीं है लेकिन ओरी का डांस सबको पसंद आ रहा है। यूजर्स भी वीडियो में इस बात को नोटिस कर रहे हैं कि मुनव्वर से ज्यादा ओरी धमाकेदार डांस कर रहे हैं और मुनव्वर ने भले ही बिग बॉस 17 जीत लिया हो लेकिन उनका चार्म ओरी के सामने फीका पड़ गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


यूजर्स को पसंद आया ओरी का अंदाज

एक यूजर ने लिखा- मुन्ना कितना अनकम्फर्टेबल हो रहा है। एक अन्य ने लिखा- यार इससे अच्छा तो ओरी को जीता देते बिग बॉस, वो ज्यादा अच्छा डांस कर रहा है। जबकि एक दूसरे कंटेस्टेंट ने लिखा-क्या मैं अकेली हूं जो मुनव्वर को थोड़ा असहज होते देख सकती हूं। वीडियो को नीचे आपको ऐसे तमाम कमेंट्स देखने को मिल जाएगा।