newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चैत्र नवरात्रि से पहले ही काजल राघवानी ने लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद, पंडाल में किया डांस

Kajal Raghwani Chaitra Navratri look: सोशल मीडिया क्वीन काजल राघवानी ने अपने इंस्टा पर एक साथ बहुत सारी वीडियो और फोटो डाली है। जिसमें वो माता रानी के पंडाल में दिख रही हैं।एक्ट्रेस ने नवरात्रि की ड्रेस पहनी हैं और बालों की सुंदर ब्रेड बना रखी है।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी अदाकाराओं में से एक काजल राघवानी सबकी फेवरेट हैं। एक्ट्रेस की क्यूटनेस ओवर लोडिड है और हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना है। काजल इन दिनों अपनी अनटाइटल फिल्म की शूटिंग कर रही हैं जिसमें उनके साथ बाकी को-स्टार भी दिख रहे हैं, हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक अपनी फिल्म का नाम रिवील नहीं किया है लेकिन लगातार वो सेट से प्यारी-प्यारी वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने माता रानी के पंडाल से फोटो और वीडियो पोस्ट की है तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


सुबह 04 बजे कर रहीं शूट

सोशल मीडिया क्वीन काजल राघवानी ने अपने इंस्टा पर एक साथ बहुत सारी वीडियो और फोटो डाली है। जिसमें वो माता रानी के पंडाल में दिख रही हैं।एक्ट्रेस ने नवरात्रि की ड्रेस पहनी हैं और बालों की सुंदर ब्रेड बना रखी है। एक्ट्रेस का लुक वाकई शानदार है। एक्ट्रेस वीडियो में डांडिया भी खेल रही हैं। एक फोटो में एक्ट्रेस माता रानी के पंडाल में दिख रही हैं और उन्होंने दुर्गा माता के सामने अपना सिर भी झुका रखा है। कुल मिलाकर एक्ट्रेस की वीडियो और फोटो दोनों ही शानदार हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मस्ती रात के 4 बजे.. खुद को होश में रखने का एक तरीका..।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


यूजर्स ने कहा- जोश की जरूरत भी है…

एक्ट्रेस के कैप्शन से साफ है कि काजल को दिन और रात दोनों पहर काम करना पड़ रहा है और वो अपने काम से खुश भी हैं। फैंस भी काजल की मेहनत को सलाम कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह क्या बात है… बॉलीवुड गाने पर भी डांडिया खेल लीजिए आप ने। एक दूसरे यूजर ने लिखा- होश में रखने का तरीका कैजुअल नहीं है थोड़ा। एक अन्य ने लिखा- होश या जोश दोनों की जरूरत है।