
नई दिल्ली। ब्रिटेन का शाही परिवार काफी समय से विवादों में है। ब्रिटिश रॉयल फैमिली की विवादों के वजह रही है अंदरूनी कलह, जिसका पर्दाफाश काफी समय से प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल कर रहे हैं। प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल शाही परिवार छोड़ कोर्लिफोनिया में बस चुके हैं। अब प्रिंस हैरी की किताब स्पेयर की वजह से शाही परिवार हिल चुका है। स्पेयर प्रिंस हैरी की आत्मकथा है, जो शाही परिवार के कई बदरंग राज खोलती है। हैरी किताब का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं और अब उन्होंने एक और बड़े राज से पर्दा खोला है।
बच्चों की परवरिश को लेकर की बात
Dr Gabor Maté के साथ एक इंटरव्यू में हैरी ने कई पहलुओं पर बात की। उनसे बच्चों की परवरिश पर सवाल किया गया,तो उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अपने माता-पिता को लड़ते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि मेरे पेरेंट्स (दिवंगत राजकुमारी डायना और किंग चार्ल्स III) को मैंने अक्सर बहस करते हुए देखा था, जिसका असर हमेशा मेरे ऊपर निगेटिव तरीके से हुआ है, इसलिए मैं खुद अपने बच्चों के सामने किसी भी तरह की बहस से बचता हूं।
सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि माता-पिता को बच्चों को पूरी केयर और प्यार देना चाहिए। अगर बच्चा किसी चीज से परेशान है तो उससे बात करनी चाहिए, हालांकि नियमों का भी होना जरूरी है।
#SpareByPrinceHarry -And they said he wasn’t smart. – I really can’t imagine any of the other institutionalized working royals that #PrinceHarry left behind in their UK guilded cages having this level of intellectual insightful conversation without a tele promter. #Spare pic.twitter.com/TMmiJPRQqr
— anaisabel (@anisabel1209) March 4, 2023
The balding ginger prat just diagnosed himself with a new mental disorder, you literally couldn’t make it up! The Royal Family really did an excellent job covering for his stupidity all those years – who knew he was this insane!?#HarryandMeghanExposedhttps://t.co/SaW09EDXRy
— The Centerview (@centerviewnews) March 4, 2023
Just finished the Prince Harry online conversation, what an incredible young man he is. No matter what people say, he’s articulate, self aware, empathetic and compassionate, and has used his trauma to help others. What a loss to the UK. pic.twitter.com/YU2gOPB5Wd
— Velvet55 (@Patrici04903478) March 4, 2023
अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर के बारे में की खुलकर बात
इसके अलावा इंटरव्यू में प्रिंस हैरी ने ट्रॉमा विशेषज्ञ द्वारा अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर से छुटकारा पाने को लेकर भी बात की।उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य और अपनी मां की मौत के बारे में खुलकर बात की।बता दें कि प्रिंस हैरी के खुलासों के बाद से ही शाही परिवार उनसे नाराज है। हाल ही में उन्हें शाही परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और उनसे उनका महल भी छीन लिया गया, जो कि दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने दिया था। प्रिंस हैरी से सिक्योरिटी भी वापस ले ली हैं।