मनोरंजन
#HanuManTeaser: ‘साउथ के सामने बकवास है बॉलीवुड की हर फिल्म’, हनुमान का टीजर देख यूजर्स ने लगा दी ‘आदिपुरुष’ के राम की क्लास
#HanuManTeaser: साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष ने लोगों का ध्यान था लेकिन अब लगता है कि सारी लाइमलाइट तो हनुमान चुरा ले गए। दरअसल साउथ की तेलुगू फिल्म हनुमान का टीजर रिलीज हुआ है जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
नई दिल्ली। राम के बाद अब सिनेमाघरों में हनुमान भी दस्तक देने के लिए तैयार है। बीते काफी दिनों से साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष ने लोगों का ध्यान था लेकिन अब लगता है कि सारीलाइम लाइट तो हनुमान चुरा ले गए। दरअसल साउथ की तेलुगू फिल्म हनुमान का टीजर रिलीज हुआ है जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यूजर्स को फिल्म का टीजर काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में लोग अब बॉलीवुड को गरियाने लगे हैं। इतना ही नहीं, इस लपेटे में प्रभास की आदिपुरुष भी जा चुकी है। यूजर्स दोनों फिल्मों को प्यार कर रहे हैं।
आते ही छा गई हनुमान
पहले हनुमान फिल्म के बारे में जानते हैं। इस फिल्म को साउथ के फिल्म निर्माता प्रशांत वर्मा ने बनाया है। इसे प्रशांत की सबसे महत्वकांशी फिल्मों में से एक बताया गया है। इस फिल्म के जरिए प्रशांत इतिहास के सुपरहीरो के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं। फिल्म का टीजर धमाकेदार है जिसमें बैकग्राउंड में संस्कृति भजन तक सुनने के लिए मिल रहा है। लीड में दिख रहे एक्टर भी भगवान हनुमान की गदा से लैस हैं। फिल्म इतिहास और वर्तमान दोनों का मिश्रण है। फिल्म में बेहतरीन वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है जिसने फिल्म में चार-चांद लगाने का काम किया है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यही कारण है कि अब लोगों ने इस फिल्म के वीएफएक्स को आदिपुरुष से कम्पेयर करना शुरू कर दिया है।
Hanuman teaser ???#HanuManTeaser #Prabhas? #OmRaut #Adipursh pic.twitter.com/5z5jpmtUuC
— Toxic Panda (@Toxic_panda__) November 21, 2022
Goosbooms ?
Hoping this to going hugg
blockbuster collections
like a kartikeya – 2 #HanuManTeaser pic.twitter.com/5b0nfDHoVs— Vijay Sai (@VijaySa45011843) November 21, 2022
#Hanuman Budget – 12Cr ?#Adipurush Budget – 600 cr ?
.#PrashanthVarma #Prabhas #HanuManTeaser #OmRaut pic.twitter.com/JCOmBcmwCT— raJ?✨ (@iamrjstark) November 21, 2022
idhi CGI ante ..Idhi Top notch Visuals ante
Idhi Quality & VFX cut Shots ante ??Low budget Pedha hero kuda kadhu #HanuManTeaser output with 3.5 cr >>>> #Adhipursh 400 crs petti em chesav ra Om Raut ? pic.twitter.com/py8zIs1x1G
— VikramShelby ™ (@MrVicky184) November 21, 2022
EPIC Shots from #HanuManTeaser ??It’s gona be a Massive One ? pic.twitter.com/Tu2WcrWh7c
— Mani (@ManiPrince76) November 21, 2022
HanuMan teaser out 200% better than Adipurush
after watching HanuMan Teaser ???️
i can say Bollywood is a fraud and Black market
Adipurush is not a 500 crores movieRetweet#Adipurush #Bollywood #filmfare #HanuManTeaser #HanuMan #prabhas #KritiSanon pic.twitter.com/M6dqIEnELx
— Gautam Gada (@GautamGada) November 21, 2022
#Adipurush#HanuManTeaser visuals are jus woww?
That too in jus 3.5 cr budget
Om Raut messed #Adipursh pic.twitter.com/4HHlKLXiZq
— Kadak (@kadak_chai_) November 21, 2022
फिल्म आदिपुरुष का मजाक
यूजर सोशल मीडिया पर हनुमान फिल्म के टीजर के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हनुमान का बजट 160 करोड़ और आदिपुरुष का बजट-600 करोड़। इसके साथ एक लाफिंग इमोजी भी शेयर की है।एक अन्य यूजर ने लिखा-हनुमान का टीजर आदिपुरुष से 200% बेहतर निकला है। हनुमान टीजर देखने के बाद, मैं कह सकता हूं कि बॉलीवुड एक धोखेबाज और काला बाजार है। आदिपुरुष कोई 500 करोड़ की फिल्म नहीं है। आदिपुरुष को लेकर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें ओम राउत को घेरा जा रहा है। ऐसे तमाम तरह के कमेंट्स और सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे।