newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Update: अभि के लिए अभीर का प्यार देख सब है हैरान, क्या अक्षु से दूर होगा अभिनव

Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Update: वहीं इधर अभीर भी हाथ में नारियल लेकर हॉस्पिटल की तरफ निकलता है वहीं उसे दो गुंडे मिल जाते है जो अभीर को देखते ही कहते है कि वो देख बच्चे किसी बड़े घर का लगता है किडनैप करे लें अच्छा पैसा मिलेगा।

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो शो की शुरुआत में दिखाया गया कि कैसे मंजिरी, अभि की हालत को देख कर परेशान हो रही होती है और वहां सबसे पूछती है कि कोई बताएगा कि मेरे अभि को क्या हुआ है। आखिर इतना वक्त क्यूं लग रहा है वहीं डॉक्टर भी कहते है कि इसका सारा ब्लड निकल चुका है इसे ब्लड की जरुरत है ऐसे में सारे डॉक्टर अभिमन्यु को कहते है तुम्हें हमारे लिए उठना होगा। वहीं इधर अभीर भी हाथ में नारियल लेकर हॉस्पिटल की तरफ निकलता है वहीं उसे दो गुंडे मिल जाते है जो अभीर को देखते ही कहते है कि वो देख बच्चे किसी बड़े घर का लगता है किडनैप करे लें अच्छा पैसा मिलेगा।

मंजिरी हुई परेशान

वहीं उधर हॉस्पिटल से रोहन बाहर आता है जिसे देख कर मंजिरी कहती है कि रोहन बेटा अंदर से कोई कुछ बताता नहीं है तुम बताओ कि अभि को क्या हुआ है जिस पर रोहन कहता है कि उनकी हालत बहुत सीरियस है काफी ब्लड बह चुका है जिसको सुनने के बाद कायरव कहता है कि मैं ब्लड का इंतजाम करता हूं। यह सुनते ही मंजिरी काफी परेशान होती है और कहती है कि मेरा अभि मुझे छोड़कर नहीं जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ मुस्कान को अभीर का लेटर मिलता है जिसमें लिखा होता है कि सॉरी मम्मा…डॉक मैन से मिलने जा रहा हूं। ये देख के मुस्कान काफी परेशान होती है और कहती है अगर ये बात भाभी को पता चला तो वो घबरा जाएगी। फिर मुस्कान कायरव को फोन करती है और कहती है कि अभीर कहीं चला गया है और उसे दोनों लोग ढूंढने के लिए निकलते है।

कायरव ने अभि के लगाया भबूती

इधर जब अक्षु को अभीर के बारे में पता चलता है तो दोनों अभीर को ढूंढने के लिए हॉस्पिटल पहुंचते है और देखते है कि कायरव कैसे अभि के पास पहुंचता है और कहता है कि डॉक मैन मैं आ गया हूं सब ठीक हो जाएगा और वह उसके भबूती लगा देता है और भगवान शिव से उसके लिए प्रार्थना करता है फिर अभी की पल्स चलने लगती है और वह मूव करने लगता है। ये देख सब हैरान हो जाते है वहीं अभीर बाहर आकर मंजिरी को हंसाने की कोशिश करता है और आरोही भी अभीर को धन्यवाद कहती है।