newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव से मांगी गई रंगदारी, फोन कर कहा 1 करोड़ रुपए दो

बताया जा रहा है कि गांव के पास एक फोन के जरिए एल्विश यादव से रंगदारी मांगी गई। एल्विश यादव ने इसकी शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में की है। एल्विश से रंगदारी मांगने की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। धमकी देने वाले को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए तमाम कोशिश कर रही है।

गुरुग्राम। बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव से रंगदारी मांगी गई है। मीडिया की खबरों के मुताबिक एल्विश को बुधवार को किसी गुमनाम शख्स ने फोन किया और रंगदारी मांगी। एल्विश यादव से बतौर रंगदारी 1 करोड़ रुपए की मांग की गई है। एल्विश यादव का गांव वजीराबाद है। बताया जा रहा है कि गांव के पास एक फोन के जरिए एल्विश यादव से रंगदारी मांगी गई। एल्विश यादव ने इसकी शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में की है। एल्विश से रंगदारी मांगने की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। धमकी देने वाले को ट्रेस किया जा रहा है। एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी-2 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर इसे जीता था। पहले से फेमस एल्विश के फैन उनकी जीत के बाद बल्लियों उछल पड़े थे। एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी-2 जीता, तो उनके फैंस भी काफी बढ़ गए। एल्विश को फिल्मों में काम करने के भी ऑफर मिल रहे हैं। उनका म्यूजिक वीडियो भी आ चुका है।

एल्विश ने जब बिग बॉस ओटीटी-2 जीता था, तब उनके परिजन, दोस्त और फैंस ने जमकर स्वागत किया था। गाड़ियों के काफिले के साथ एल्विश यादव लौटे थे। एल्विश यादव ने साल 2016 में यूट्यूब वीडियो बनाने शुरू किए थे। उनके वीडियो देखते ही देखते लोगों के पसंदीदा बन गए। एल्विश ने कॉमेडी से लेकर गंभीर मसलों पर भी अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए रखना शुरू किया। शायद ही कोई हो, जिसे एल्विश यादव के बारे में जानकारी न हो। यूट्यूब पर एल्विश यादव किस तरह अपने वीडियो से छाए हुए हैं, ये इसी से पता चलता है कि उनके 14 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। बीते दिनों ही एल्विश यादव और बिग बॉस ओटीटी-2 की कंटेस्टेंट रहीं मनीषा रानी का पहला म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ है।

एल्विश यादव खूब कमाते हैं, तो खर्च करने में भी पीछे नहीं हैं। विदेश में बर्थडे मनाने और महंगी गाड़ियां खरीदने का एल्विश यादव को शौक है। एल्विश यादव के पास पोर्श 718 बॉक्सटर, टोयोटा फॉर्चूनर समेत कई महंगी गाड़ियां हैं। बिग बॉस ओटीटी-2 जीतने के बाद उससे मिली रकम से एल्विश यादव ने दुबई में भी घर खरीदा है। इसकी जानकारी उन्होंने यूट्यूब बनाकर दी थी। एल्विश का कपड़ों का भी एक ब्रांड है। शायद एल्विश की यही प्रसिद्धि और पैसा कमाने का मामला है कि किसी बदमाश ने उनसे रंगदारी मांग ली।