newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Falaq Naaz: शीजान खान से जेल में मिलने नहीं गई थी फलक, पूजा भट्ट के सामने अपने मुश्किल दौर को याद कर खूब रोईं एक्ट्रेस

Falaq Naaz: फलक अपने मुश्किल दौर के बारे में पूजा भट्ट को बताकर काफी इमोशनल हो गई। फलक ने पूजा भट्ट को उस समय की बात बताई जब उनके भाई शीजान खान जेल गए थे। फलक कहती हैं कि उन्हें समझ नहीं आता कि वो किस बात का क्रेडिट लें क्योंकि वो बताती हैं कि अगर वो अपनी मां के साथ नहीं खड़ी होती तो उनके साथ कौन खड़ा होता।

नई दिल्ली। बिग बॉस इन दिनों काफी सुर्खियों में है। शो में इस बार एक से बढ़कर कंटेस्टेंट आए है और हर कोई शो में अपना बेस्ट दे रहा है। शो को अब तक लगभग 10 दिन हुए लेकिन अभी से ही कंटेस्टेंट के बीच जंग देखने को मिल रही है। कई कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते दिखे हैं तो वहीं कुछ के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी देखने को मिल रही है। शो में दोस्ती, दुश्मनी, ड्रामा मस्ती-मजाक और इमोशनल ब्रेक डाउन सब आपको देखने को मिलेगा। शो में अब तक कई कंटेस्टेंट का ब्रेक डाउन हो चुका है जिसमें एक नाम और हैं वो शीजान खान की बहन फलक नाज है। फलक भी अपने मुश्किल दौर की बात करके खूब रोईं।

फलक का हुआ इमोशनल ब्रेक डाउन

दरअसल, फलक अपने मुश्किल दौर के बारे में पूजा भट्ट को बताकर काफी इमोशनल हो गई। फलक ने पूजा भट्ट को उस समय की बात बताई जब उनके भाई शीजान खान जेल गए थे। फलक कहती हैं कि उन्हें समझ नहीं आता कि वो किस बात का क्रेडिट लें क्योंकि वो बताती हैं कि अगर वो अपनी मां के साथ नहीं खड़ी होती तो उनके साथ कौन खड़ा होता। फलक आगे कहती हैं कि उनके भाई का साथ कौन देता कौन उनके साथ खड़ा होता? मुझे ही खड़ा होना था क्योंकि जो अपने परिवार का सगा नहीं है वो किसी का सगा नहीं हो सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

एक्ट्रेस अपने मुश्किल दौर के बारे में बताकर रोने लगी

फलक ने आगे बताया कि उस वक्त जो उन्होंने तकलीफें देखी है ना, उनका भाई शब्बी सुबह शाम शीजान को पूछता रहता था और हम उसे नहीं बता पाते थे कि उसका भाई कब वापस लौटेगा? फलक बताती हैं कि हम शब्बी को शीजान से मिलाने के लिए जेल ले गए थे लेकिन मैं नहीं गई थी क्योंकि मेरे अंदर शीजान को फेस करने की हिम्मत नहीं थी। मैंने कैसे संभाला हैं मैं जानती हूं। फलक आगे बताती हैं कि वह अब अटैचमेंट से डरती हैं क्योंकि तुनीषा के जाने के बाद से उन्हें बहुत डर लगता हैं इसलिए वो किसी के साथ इतना अटैच नहीं होना चाहती हैं। फलक कहती हैं कि अब हम किसी को डॉक्टर तक सजेस्ट नहीं कर सकते हैं।