newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sushant Singh Rajput: परिवार नहीं चाहता कि सुशांत की जिंदगी पर बनें कोई फिल्म, पिता ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

Sushant Singh Rajput: इस याचिका में चार फिल्मों और दो किताबों के बारे में बात की गई है जो अभिनेता के जीवन और असमय मृत्यु पर आधारित है। कृष्ण किशोर सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की प्रतिष्ठा, गोपनीयता और अधिकारों की रक्षा के प्रयास में यह याचिका दायर की है। इस याचिका में और भी कई तरह की बातें कही गई हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में चार फिल्मों और दो किताबों के बारे में बात की गई है जो अभिनेता के जीवन और असमय मृत्यु पर आधारित है। कृष्ण किशोर सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की प्रतिष्ठा, गोपनीयता और अधिकारों की रक्षा के प्रयास में यह याचिका दायर की है। इस याचिका में और भी कई तरह की बातें कही गई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से…

बीते जुलाई के महीने में दिल्ली हाई कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म रिलीज करने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। सुशांत के पिता ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ एक अपील में अंतरिम निषेधाज्ञा की मांग की थी लेकिन अदालत ने उनकी इस अपील को ये कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि अभिनेता की मृत्यु के बाद निहित गोपनीयता, प्रचार और व्यक्तित्व के अधिकार समाप्त हो गए हैं। सुशांत सिंह के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने इस मामले में अब अब दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और एक नई अपील दायर की है। उनका कहना है कि पार्टियां उनके बेटे की मौत के निजी जीवन पर फिल्में नहीं बना सकतीं।

नहीं बना सकते फिल्में

कृष्ण किशोर सिंह की इस याचिका में उन्होंने कहा है कि किताबें, सीरीज और फिल्में दिवंगत अभिनेता के कानूनी उत्तराधिकारी की सहमति से बनाई जा रही थीं। ईटाइम्स से बातचीत में सुशांत के पिता के वकील ने बताया कि- ‘पिता की निजता के अधिकार में पारिवारिक जीवन भी शामिल है और पार्टियां उनके बेटे की मौत के निजी जीवन पर फिल्में नहीं बना सकतीं। इसके अलावा पुट्टुस्वामी में नौ जजों की पीठ का कहना है कि निजता के अधिकार में सम्मानजनक मृत्यु भी शामिल है। और उनकी मौत का मजाक बनाकर सुशांत की निजता के अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है।