newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tunisha Sharma Death Case: तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी शीजान के परिवार ने साधी चुप्पी, पुलिस ने बहन से की लंबी पूछताछ

तुनिशा शर्मा की मौत बीते शनिवार को हुई थी। तुनिशा की लाश शीजान के मेकअप रूम में फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी। शीजान ने पहले पुलिस को बताया था कि वो मेकअप रूम से बाहर गए थे। लौटने पर दरवाजा बंद मिला। दरवाजा तोड़कर घुसे, तो तुनिशा को मेकअप रूप में इस हालात में पाया।

मुंबई। ‘अलीबाबा’ सीरियल की एक्टर तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी एक्टर शीजान खान के परिवार ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। शीजान के परिवार की तरफ से कहा गया है कि अभी इस मामले में कुछ भी कहना ठीक नहीं है। मीडिया को दिए बयान में शीजान के परिवार ने कहा है कि तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में पुलिस से सहयोग किया जा रहा है। इस मामले की जांच मुंबई की वालीव थाने की पुलिस कर रही है। शीजान 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

tunisha sharma 1

अभी तक की जानकारी के मुताबिक शीजान ने पुलिस को बताया है कि वो श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले के बाद काफी चिंतित हो गया था। जिसकी वजह से तुनिशा शर्मा से ब्रेकअप कर लिया। शीजान खान की बहन को भी सोमवार को वालीव थाने बुलाया गया था। जानकारी के मुताबिक शीजान की बहन से पुलिस ने उनके भाई और तुनिशा के बीच रिश्तों को लेकर पूछताछ की। इस मामले में शीजान के परिवार की ओर से चुप्पी साध लेने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। तुनिशा की मां ने शीजान पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है।

तुनिशा शर्मा की मौत बीते शनिवार को हुई थी। तुनिशा की लाश शीजान के मेकअप रूम में फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी। शीजान ने पहले पुलिस को बताया था कि वो मेकअप रूम से बाहर गए थे। लौटने पर दरवाजा बंद मिला। दरवाजा तोड़कर घुसे, तो तुनिशा को मेकअप रूप में इस हालात में पाया। उनको हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खबर ये भी आई कि मौत से पहले तुनिशा और शीजान ने एक साथ लंच भी किया था। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।