मुंबई। अलीबाबा सीरियल की एक्टर तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में परिवार अब लव जेहाद का शक जता रहा है। ये शक तुनिशा के मामा पवन शर्मा ने जताया है। अब तक परिवार ने इस बारे में कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब लव जेहाद के एंगल से जांच की मांग उठ रही है। पवन शर्मा ने अपनी भानजी तुनिशा की मौत पर शक जताया है। उनका कहना है कि हमें नहीं पता कि ये खुदकुशी है या कुछ और है। कोई वीडियो नहीं है। हमें फोन आया और हम हॉस्पिटल पहुंच गए। उन्होंने पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए हैं।
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा केस: #TimesNowNavbharat से #TunishaSharma के मामा पवन शर्मा ने की #EXCLUSIVE बातचीत, कहा- ‘जिसकी वजह से ये हुआ है उसे सजा मिले.. शीजान से #Tunisha ने 10-15 दिन पहले दूरी बना ली थी..’
देखिए, संवाददाता @pariharpradeep की रिपोर्ट@anchor_barkha #Mumbai pic.twitter.com/ZfXl6LEm8o
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 25, 2022
कई मीडिया चैनल्स से बातचीत में पवन शर्मा ने कहा कि पूरी जांच किए बिना पुलिस और प्रशासन कैसे कह सकता है कि ये आत्महत्या है। पहले पूरी जांच तो हो। फिर पता चलेगा कि ये आत्महत्या है या लव जेहाद है। पवन ने कहा कि उनको शक है कि ये सौ फीसदी लव जेहाद का मामला है। तुनिशा के मामा ने कहा कि उनको ये समझ नहीं आया कि आरोपी को-स्टार शीजान खान की सिर्फ 4 दिन की रिमांड ही पुलिस ने क्यों ली। पवन शर्मा ने ये खुलासा भी किया कि पुलिस ने मंगलवार तक परिवार के किसी सदस्य का बयान तक नहीं लिया है। बता दें कि तुनिशा शर्मा की मौत की जांच मुंबई के वालीव थाने की पुलिस कर रही है।
तुनिशा के मामा पवन शर्मा लव जेहाद की आशंका दरअसल, आरोपी शीजान के बारे में आई खबर पर जता रहे हैं। खबर ये आई थी कि शीजान ने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड से डरकर ही उसने तुनिशा शर्मा से ब्रेकअप कर लिया था। तुनिशा की लाश 24 दिसंबर को सीरियल के सेट से लगे शीजान के मेकअप रूम में ही फांसी पर लटकी मिली थी। शीजान का कहना है कि वो उस वक्त कुछ देर के लिए बाहर गया था। शीजान ने पुलिस को ये भी बताया है कि दरवाजा तोड़ने के बाद उसने फंदे से तुनिशा को उतारा और फिर सब लोग मिलकर उसे हॉस्पिटल ले गए। खास बात ये है कि तुनिशा को निजी गाड़ी से हॉस्पिटल ले जाया गया था। पुलिस को भी घटना के बारे में पहले खबर नहीं दी गई थी। हॉस्पिटल में तुनिशा की मौत की पुष्टि होने के बाद वहां से पुलिस को खबर मिली।