नई दिल्ली। बी टाउन के पॉपुलर एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता ज्योतिष पी खुराना का निधन हो गया है। एक्टर के पिता का अंतिम संस्कार आज शाम को चंडीगढ़ के मणिमाजरा शमशान घाट पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि एक्टर के पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे और बीते दो दिन से उनका इलाज मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा था लेकिन आज चंडीगढ़ में उन्होंने अंतिम सांस ली है।
हार्ट की समस्या से जूझ रहे थे पी खुराना
बताया जा रहा है कि आयुष्मान खुराना के पिता ज्योतिष पी खुराना हार्ट की बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती थी। खबर सामने आने के बाद फैंस पी खुराना को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और एक्टर को भी हौसला देने का काम कर रहे हैं। बता दें कि आयुष्मान खुराना के पिता एक फेमस ज्योतिष थे और उन्होंने ही एक्टर को अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव करने के लिए कहा था, जिससे उनका बॉलीवुड करियर अच्छा चल सके। अपने पिता के कहने के बाद एक्टर ने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर किस्मत चमकायी। आयुष्मान कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनके पापा के वो कितने करीब थे।
View this post on Instagram
पिता ने भेजा था मुंबई
एक्टर ने अपने पुराने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि वो अपने पिता से बेहद खास बॉन्ड शेयर करते हैं। उन्होंने कहा था कि उनके पिता ने ही जबरदस्ती उन्हें हीरो बनने के लिए मुंबई भेजा था और मुंबई में किसी शख्स से इस बात का जिक्र भी किया था कि उनका बेटा एक दिन बड़ा स्टार बनेगा, हालांकि इस बारे में जब आयुष्मान को पता चला था वो सहम गए थे। उन्हें लगने लगा था कि उनके पिता को उन पर कितना भरोसा है, क्या वो उनकी उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे भी या नहीं।