newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Alka Yagnik Lost Her Hearing : मशहूर सिंगर अलका याग्निक को सुनाई देना बंद, वायरल अटैक के कारण रेयर बीमारी का हुईं शिकार

Alka Yagnik Lost Her Hearing : अलका याग्निक ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपना दर्द बयां किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को तेज आवाज में म्यूजिक न सुनने और हेडफोन का कम से कम इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है। अलका ने फैंस से अपने लिए दुआएं करने को कहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक एक रेयर और गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई हैं। इस कारण उनको सुनाई देना बंद हो गया है। अलका ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस से अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि डायग्नोसिस के बाद डॉक्टर्स का कहना है कि मुझे रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस हो गया है और इसकी वजह एक वायरल अटैक है।

अलका ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा कि मैं अपनी सभी फैंस, फ्रेंड्स और फॉलोअर्स को बताना चाहती हूं कि एक वायरल अटैक के बाद मुझे सुनने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि एक दिन जब वो हवाई जहाज से उतरकर एयरपोर्ट के बाहर आ रही थीं तो उनको इस बात का एहसास हुआ कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। बहुत हिम्मत जुटाकर मैं आप लोगों के साथ अपनी बीमारी के बारे में जानकारी साझा कर रही हूं।

अलका ने लिखा कि अचानक हुई इस घटना से मैं शॉक्ड हूं और इससे ठीक होने की पूरी कोशिश कर रही हूं। मेरे ठीक होने तक मेरे लिए दुआएं करिए। इसके साथ अलका ने लोगों को तेज आवाज में म्यूजिक न सुनने और हेडफोन का कम से कम इस्तेमाल करने का की सलाह दी है। अलका ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप के प्यार और दुआओं से मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी। मेरे लिए इस मुश्किल वक्त में आप लोगों का साथ बहुत मायने रखता है। दूसरी तरफ, इस खबर की जानकारी मिलते ही अलका के फैंस से लेकर बालीवुड की तमाम हस्तियों तक हर कोई अचंभित है। लोग ये विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि अचानक ऐसा कैसे हो गया। अलका के फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।