नई दिल्ली। तमिल सिनेमा के एक्टर और कॉमेडियन आरएस शिवाजी का शुक्रवार को चेन्नई में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शिवाजी आखिरी बार योगी बाबू की फिल्म ‘लकीमैन’ में नजर आए थे। ये फिल्म 1 सितंबर को रिलीज हुई थी। आरएस शिवाजी को सूर्या-स्टारर फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ में उनके बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है। 1956 में चेन्नई में जन्में आरएस शिवाजी ने मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम किया। एक्टर ने कमल हासन और उनके प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के साथ लगातार काम किया। शिवाजी के मौत के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि एक्टर की निधन कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई है।
एक्टिंग अलावा शिवाजी ने अपने करियर में कई तमिल फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर, साउंड डिजाइन और लाइन प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी काम किया है। 1980 के दशक में शिवाजी ने अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया था। शिवाजी का फ़िल्मी करियर चार दशकों के अधिक का रहा उन्होंने कई बेहतरीन फ़िल्में की जिनमें उनके काम की खूब सराहना हुई। एक्टर की इन फिल्मों में ‘अपूर्वा सगोधरार्गल,’ ‘कोलमावु कोकिला,’ और ‘धरला प्रभु’ प्रमुख हैं।
आरएस शिवाजी के अचानक निधन से तमिल इंडस्ट्री में शोक की लहर दौर गई है। लोगों के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोशल मीडिया पर उनके करीबी और फैंस सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।