मुंबई। टीवी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता योगेश महाजन का 44 वर्ष की उम्र में अचानक निधन हो गया। वे अपने उमेरगांव स्थित फ्लैट में मृत पाए गए। उनके अचानक निधन से उनके परिवार और प्रशंसकों में गहरा शोक छा गया है। 19 जनवरी, 2025 को योगेश महाजन का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां पहुंचने के बाद ही उनके निधन की पुष्टि कर दी। अभिनेता का अंतिम संस्कार 20 जनवरी, 2025 को मुंबई के बोरीवली पश्चिम में प्रगति हाई स्कूल के पास गोरारी -2 श्मशान भूमि में किया जाएगा।
को-स्टार ने जताया शोक
योगेश महाजन के निधन पर उनकी को-एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत में कहा,
“मैं इस खबर पर यकीन नहीं कर सकती। योगेश एक अद्भुत इंसान और बेहतरीन अभिनेता थे। हमारे बीच सेट पर गहरे सीन थे, लेकिन कैमरे के पीछे वे हमेशा मजाकिया और सकारात्मक रहते थे। हमने कई बार उनकी कार में सफर किया और गहरी बातें कीं। मैं दुखी हूं कि काम की व्यस्तता के कारण हमारा संपर्क टूट गया, लेकिन उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”
Heartbroken to hear of the sudden passing of TV actor Yogesh Mahajan, best known for his role as Shukracharya in Shiv Shakti. His unexpected death at 44 leaves a huge loss in the industry. Our thoughts are with his family and loved ones during this difficult time.#ShivShakti… pic.twitter.com/EzXW5dlEHK
— Hitflik (@HitFlik_) January 20, 2025
योगेश महाजन का निजी जीवन
योगेश महाजन शादीशुदा थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और सात साल का बेटा है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वे अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें साझा करते रहते थे, जिनमें उनका अपने परिवार के प्रति प्यार झलकता था। योगेश महाजन इन दिनों टीवी शो ‘शिव शक्ति: तप, त्याग, तांडव’ में अभिनय कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने ‘अदालत’, ‘जय श्री कृष्णा’, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में काम किया। मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी उनका बड़ा योगदान रहा है। योगेश ने ‘मुंबईचे शहाणे’ और ‘समसाराची माया’ जैसी फिल्मों में काम करके पहचान बनाई। मराठी सिनेमा के वे जाने-माने चेहरे थे।
प्रशंसकों और इंडस्ट्री में शोक की लहर
योगेश महाजन के निधन की खबर से उनके प्रशंसकों और इंडस्ट्री के साथी कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक और साथी कलाकार उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।