newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kusha Kapila Divorce: पति जोरावर सिंह से तलाक लेकर अलग हुईं फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला, बोलीं- इस मोड़ पर ये फैसला… 

Kusha Kapila Divorce: फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने तलाक का ये फैसला शादी के 6 साल बाद लिया है। पति जोरावर से अलग होने की जानकारी भी खुद कुशा कपिला ने ही दी है।

नई दिल्ली। अगर आप फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला (Kusha Kapila) के फैंस हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। बता दें, यूट्यूबर ने अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया (Zorawar Ahluwalia) से तलाक ले लिया है। शादी के 6 साल बाद फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने तलाक का ये फैसला लिया है। पति जोरावर से अलग होने की जानकारी भी खुद कुशा कपिला ने ही दी है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने बताया है कि वो शादी के 6 साल के लंबे समय के बाद अपने पति जोरावर से तलाक लेकर अलग हो चुकी हैं।

Kusha Kapila Divorce

इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

यूट्यूबर कुशा कपिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस लंबे-चौड़े पोस्ट में कुशा कपिला ने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया (Kusha Kapila Announces Divorce) से अलग होने की जानकारी देते हुए लिखा, ‘मैंने (कुशा कपिला) और जोरावर ने मिलकर ये फैसला किया है कि हम अलग हो जाएंगे। ये फैसला लेना हमारे लिए आसान नहीं था लेकिन हम ये जानते हैं कि ये फैसला हम दोनों के लिए इस समय लेना बिलकुल सही है। हमने अब तक जो साथ में जिंदगी बिताई, प्यार और खुशियां शेयर की वो हमारे लिए काफी खास है’।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Kusha Kapila (@kushakapila) द्वारा साझा की गई पोस्ट


आगे परिवार को लेकर कही ये बात

अपनी इस पोस्ट में आगे कुशा कपिला ने कहा कि हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे चाहते हैं वो एक-दूसरे से नहीं मिल रही। न सिर्फ हमारे लिए बल्कि हमारे परिवार के लिए भी ये कठिन समय रहा है। हम जानते हैं कि हमें फिर से जिंदगी को शुरू करने में बहुत समय लगेगा।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Kusha Kapila (@kushakapila) द्वारा साझा की गई पोस्ट

कौन हैं कुशा कपिला

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था कि कुशा कपिला एक फेमस यूट्यूबर हैं। सोशल मीडिया पर तो कुशा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है ही साथ ही कई वेब सीरीज में भी वो नजर आ चुकी हैं। अगर आप कपिल शर्मा का शो देखते हैं तो उस शो में भी कुशा नजर आईं थी। इस दौरान उन्होंने लाइफ के स्ट्रगल और पति से जुड़ी कई बातें शेयर की थी।