
नई दिल्ली। बिग बॉस के अब तक सारे सीजन को काफी प्यार मिला है लेकिन बिग बॉस 13 की बात ही कुछ अलग थी। सीजन में 20 कंटेस्टेंट आए थे जिसमें 13 कंटेस्टेंट शुरूआत के वक्त में आए थे और 7 कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड के रूप में आए थे। इन सब कंटेस्टेंट की एक अलग ही पर्सनालिटी थी लेकिन शो में सिद्धार्थ शुक्ला को शो की जान माना जा रहा था। उन्होंने शो में काफी कंटेंट दिया था अक्सर शो में अकेले खेलते नजर आए है और जब शो का फिनाले हुआ था तो शो के विजेता बन ट्रॉफी अपने नाम किया। शो का फिनाले 15 फरवरी 2020 को हुआ था जिसमें आसिम रिआज को हराकर इस खिताब को अपने नाम किया था। सिद्धार्थ शुक्ला शो में हर किसी को मुंह तोड़ जवाब देते दिखे खास तौर पर उनके वन लाइनर ने लोगों को काफी इम्प्रैस किया था। आइए उनको कुछ वन लाइनर जो आज तक लोग याद करते है उसके बारे में जानते है-
Our One Liner King???#SidharthShukla
3Y OF HISTORIC WINNER SID pic.twitter.com/nz8w29iSuN
— Monika (@Moni_P_7) February 15, 2023
सिद्धार्थ के वन लाइनर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा में है जो कि बिग बॉस 13 का है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला के वन लाइनर के बारे में है। जहां शुरूआत में अरहान खान, सिद्धार्थ शुक्ला से कहता है कि आप मुझे 10 सालों से जानते है और मैं आपको 10 सालों से जानता हूं, जिस पर सिद्धार्थ कहते है किसने कहा कि हम एक दूसरे को 10 साल से जानते है जिस पर अरहान कहते है कि आपकी मैमोरी काफी कमजोर है तब सिद्धार्थ कहते है कि शायद आप याद करने वाली चीज नहीं होंगे फिर इसलिए याद नहीं।
Sidharth Shukla is still running the whole show (BB) @sidharth_shukla
3Y OF HISTORIC WINNER SID#SidharthShukla pic.twitter.com/IwCh1X9h43— sara k (@sarak_81) February 15, 2023
फैंस करते थे काफी प्यार
साथ ही एक जगह जहां सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई होती है जहां रश्मि कहती है कि बहाने बना कर मेरी इमेज को गलत दिखाता है जिसके बाद सिद्धार्थ कहते है कि आपकी इमेज आप खुद बना रही है खैर आप में यह समझने की समझ ही नहीं है शायद। सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की शो में काफी लड़ाई देखने को मिली थी।