नई दिल्ली। जब भी हम एक्ट्रेसेस की बात करते हैं फिर चाहे वो फिल्म एक्ट्रेस हो या टीवी की एक्ट्रेस, हमारे मन में जो पहली छवि बनती है वो छरहरी कदकाठी वाली किसी स्लिम और फिट लड़की की ही बनती है। अब आप शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) को देख लीजिये या मलाइका अरोरा (Malaika Arora) को मोनी रॉय (Moni Roy) या दिशा पाटनी (Disha Patni) या फिर टीवी क़्वीन श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और हिना खान (Hina Khan)… फिटनेस के मामले में इन एक्ट्रेसेस ने गोल्स सेट किये हैं। हालांकि ऐसा बिलकुल नहीं है कि बढ़े हुए वजन के साथ हीरोइन काम नहीं करती, बल्कि साउथ (South) और भोजपुरी (Bhojpuri) इंडस्ट्री में अक्सर Bulky दिखने वाली एक्ट्रेसेस को प्रिफरेंस दी जाती है। वहीं बॉलीवुड में भी कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने Bulky होने के साथ बॉलीवुड में काम किया है। ऐसे में टीवी इंडस्ट्री भला कैसे पीछे रह सकती है ?
View this post on Instagram
अब टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार छोटे पर्दे की तप्पू (तपस्या) यानी रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को ही ले लीजिए, एक्ट्रेस हाल ही में स्पॉट की गईं। इस दौरान रश्मि (Rashmi Desai) ब्रॉउन कलर की बॉडी फिट ड्रेस में नजर आईंं। इस ड्रेस में रश्मि (Rashmi Desai) का वजन बढ़ा हुआ नजर आया। रश्मि (Rashmi Desai) की हालिया फोटोज और वीडियोज भी इस बात की गवाही देता है कि एक्ट्रेस ने पहले के मुकाबले वेट गेन कर लिया है।
View this post on Instagram
अब नेटिजन्स ने भी इस बात से एक्ट्रेस की वीडियो पर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- ‘मोटी हो गई है बिग बॉस में स्लिम हो गई थी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ये दिन ब दिन आलू की तरह फूलती जा रही है।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘गोभी स्टफ्ड पराठा’ इसी तरह कई यूजर रश्मि (Rashmi Desai) के बढे हुए वजन को लेकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल बता दें कि रश्मि (Rashmi Desai) इस वीडियो बेहद क्यूट नजर आ रही हैं।