
नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कोरियोग्रॉफर फराह खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फराह खान कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता भी हैं। फराह खान के पिता कामरान खान और मां मेनका ईरानी हैं। डांसर जब बहुत छोटी थी तभी इनके माता-पिता का तलाक हो गया था और दोनों अलग हो गए थे। फराह खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। डायरेक्टर फराह का जन्म 9 जनवरी 1965 को हुआ हैं। फराह आज जिस मुकाम पर हैं वह अपनी खुद की मेहनत से पहुंची हैं इन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की हैं। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
चंकी पांडे पर था क्रश
फराह खान ने मुम्बई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से सोशियोलॉजी की पढ़ाई कंपलीट की। इसके बाद इन्होंने खुद डांस सीखा और अपना एक ग्रुप बनाया। फराह माइकल जैक्शन के डांस को देखकर काफी प्रभावित हुई थी इसलिए इन्होंने डांस को अपने करियर के रूप में चुना। फराह का बचपन काफी संघर्षो से भरा था इन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत की थी। वहीं फराह के बारे में कहा जाता हैं कि इनको चंकी पांडे पर काफी क्रश था इसलिए चंकी से नजदीकियां बढ़ाने के लिए उन्होंने पहले चंकी की वाइफ भावना पांडे से दोस्ती की उसके बाद फराह को बाद में इस बात का एहसास हुआ कि यह महज क्रश था। इसके बाद फराह की जिंदगी में शिरीष आए जो भले ही उनसे 8 साल छोटे थे लेकिन आज दोनों पति- पत्नी हैं, और तीन बच्चों के माता-पिता भी हैं।
फराह का वर्कफ्रंट
फराह के वर्कफ्रंट की बात करें तो फराह ने ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर और मैं हूं ना जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। इसके बाद फराह ने बिग बॉस का शो भी होस्ट किया हैं। वहीं इसके साथ फराह ने छैया-छैया गाने को भी कोरियोग्राफ किया हैं जो कि काफी फेमस हुआ था। हालांकि, इन दिनों फराह फिल्मों से दूर हैं, फराह को बिग बॉस 16 में भी देखा गया हैं जहां यह अपने भाई साजिद खान से मिलने आईं हैं और इस दौरान फराह काफी इमोशनल दिखीं।