नई दिल्ली। ओटीटी पर कुछ नया और अच्छा देखना चाहते हैं तो फिल्म फर्रे सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला है क्योंकि फिल्म सोशल मीडिया से जुड़े जरूरी मुद्दे को दिखाती है। फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म फर्रे से सुपरस्टार सलमान खान की भतीजे अलिजेह अग्निहोत्री डेब्यू कर चुकी है और अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है।
View this post on Instagram
कहां देख सकते हैं फिल्म फर्रे
अलिजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फर्रे 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। फिल्म रिलीज को 5 महीने से ज्यादा हो चुकी है और अब जाकर मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया है।
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की कहानी
फर्रे फिल्म की कहानी बहुत गंभीर है क्योंकि ये कॉलेज में चल रहे चीटिंग रैकेट के बारे में बताता है। इसमें सोशल मीडिया का भी बड़ा रोल दिखाया गया है। युवा सोशल मीडिया से जुड़ा है और इसी का गलत इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा फिल्म में नंबरों के लिए चूहों की दौड़ भी दिखाई है कि सिर्फ नंबर पाने के लिए कॉलेज के बच्चे क्या-क्या करते हैं। फिल्म में अलिजेह कॉलेज की लड़की का रोल करती है, जो अपनी मेहनत के दम पर कॉलेज में एडमिशन लेती है लेकिन वो आगे अच्छे नंबरों के लिए चीटिंग का सहारा लेती है। फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है और युवाओं को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
View this post on Instagram
कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म फर्रे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने मात्र 50 लाख रुपये कमाए थे। जबकि दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 लाख, तीसरे दिन 23 लाख रुपये कमाए थे। फिल्म ने कुल कमाई 2.25 करोड़ की थी। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला।