newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farzi: फ़र्ज़ी में विजय सेतुपति की परफॉर्मेंस के बाद कुछ इस अंदाज़ में हुई सुपर डीलक्स एक्टर की प्रशंसा

Farzi: विजय सेतुपति पहले ही टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं जिन्होंने अपनी कला से सबकों चौंकाया और हर्षाया है। जो प्रत्येक सीन में अपनी एक ख़ास छवि दर्शकों पर छोड़कर जाते हैं। कई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब विजय सेतुपति ने अपनी फ़र्ज़ी सीरीज से भी सभी को चौंका दिया है।

नई दिल्ली। विजय सेतुपति और शाहिद कपूर की वेब सीरीज फ़र्ज़ी ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो चुकी है। करीब 1 हफ्ते पहले इस सीरीज को रिलीज़ किया गया और इस सीरीज ने सभी का दिल जीत लिया। फ़र्ज़ी सीरीज में विजय सेतुपति और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में दिखते हैं। जिस हिसाब से मुख्य किरदार होते हुए शाहिद कपूर ने सभी का दिल जीता वहीं विजय सेतुपति ने सभी की प्रशंसा लूट ली है। विजय सेतुपति पहले ही टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं जिन्होंने अपनी कला से सबकों चौंकाया और हर्षाया है। जो प्रत्येक सीन में अपनी एक ख़ास छवि दर्शकों पर छोड़कर जाते हैं। कई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब विजय सेतुपति ने अपनी फ़र्ज़ी सीरीज से भी सभी को चौंका दिया है।

अभी तक विजय की एक्टिंग की बात होती थी लेकिन अब विजय की हिंदी ने भी सभी को इम्प्रेस कर दिया है। फ़र्ज़ी फिल्म ने अपने संवाद खुद ही बोले हैं और उन्होंने हिंदी में बोले गए संवाद से सभी को आकर्षित किया है। विजय सेतुपति के द्वारा बोले गए संवाद और उनके बोलने की शैली सभी को पसंद आई है। विजय सेतुपति मुख्य तौर पर दक्षिण भाषा फिल्म करते हैं और उन्हीं के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में किसी गैर-हिंदी भाषा कलाकार हिंदी में गुणवत्ता के साथ संवाद को बोलना दर्शकों को इम्प्रेस कर गया है।

इससे पहले आरआरआर फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने हिंदी में संवादों को बोलकर दर्शकों का दिल जीता था और अब दर्शकों के चहीते विजय ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। आपको बता दें फ़र्ज़ी फिल्म में विजय सेतुपति पुलिस वाले की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने जहां बेहतरीन एक्टिंग करी है वहीं साथ ही में उन्होंने दर्शकों को हंसाने का काम भी किया है।

विजय सेतुपति के अलावा सीरीज में के के मेनन का किरदार भी दर्शकों को खूब पसंद आया है। शाहिद कपूर ने इस सीरीज में एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया है जो नकली नोट छापने का धंधा करता है। विजय सेतुपति के इस सीन के बाद दर्शकों का ये कहना है।

फ़र्ज़ी फिल्म के सीन को शेयर करते हुए एक यूजर ने विजय सेतुपति की तारीफ की है।

विजय सेतुपति ने फिल्म में गालियों का इस्तेमाल भी किया है। जिसकी वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है विजय सेतुपति जिस तरह से गाली दे रहे हैं वो काफी हास्यप्रद है।

एक यूजर ने विजय सेतुपति की एक्टिंग की तारीफ की है।

एक और यूजर ने विजय सेतुपति के सीन की तारीफ की है।

एक यूजर ने लिखा है विजय सेतुपति की हिंदी काफी बेहतरीन है।

एक अन्य यूजर ने विजय सेतुपति की तारीफ की है और राशि खन्ना की एक्टिंग की भी प्रशंसा की है।