Connect with us

मनोरंजन

Farzi Trailer And Selfiee Trailer Release Date: शाहिद कपूर की डेब्यू वेब-सीरीज Farzi का ट्रेलर देखें, और जानें कब, अक्षय कुमार की फिल्म Selfiee का ट्रेलर होगा रिलीज़

Farzi Trailer And Selfiee Trailer Release Date: यहां हम आपको शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज फ़र्ज़ी के ट्रेलर और अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की फिल्म सेल्फी की ट्रेलर रिलीज़ डेट के बारे में बताएंगे।

Published

नई दिल्ली। शाहिद कपूर की नई वेब सीरीज फर्जी का ट्रेलर आ गया है। जिसमें आपको बड़े-बड़े कलाकार देखने को मिलने वाले हैं। जहां शाहिद कपूर इस सीरीज में, मुख्य लीड की भूमिका निभाने वाले हैं। वहीं शाहिद कपूर के साथ, साऊथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी मौजूद हैं। इसके अलावा सीरीज में के.के मेनन, अमोल पालेकर, रेजिना कसेंड्रा और राशि खन्ना भी देखने को मिलने वाले हैं। सीरीज को राज एन्ड डी के निर्माण किया है। सीरीज आपको ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। इसके अलावा अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की फिल्म सेल्फी भी इस साल रिलीज़ होने वाली है। यहां हम आपको शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज फ़र्ज़ी के ट्रेलर और अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की फिल्म सेल्फी की ट्रेलर रिलीज़ डेट के बारे में बताएंगे।

शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। इस ट्रेलर में कॉमेडी, थ्रिल, क्राइम सब कुछ देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर में वो सारे मज़ेदार मोमेंट हैं जो एक सीरीज में होनी चाहिए। इस वेब सीरीज से शाहिद कपूर डेब्यू कर रहे हैं और उनके साथ एक्टिंग के बादशाह कहलाने वाले विजय सेतुपति भी काम कर रहे हैं।

फर्जी के ट्रेलर का, पहला संवाद ही आपका ध्यान खींचता है और ट्रेलर में मौजूद अन्य संवाद भी रियलस्टिक और मिडिल क्लास लोगों से जुड़े लगते हैं। ट्रेलर देखने के बाद ये कन्फर्म है कि इस सीरीज के संवाद दर्शकों को याद रहेंगे। इसके अलावा ट्रेलर में जिस तरह की एंट्री शाहिद कपूर और विजय सेतुपति लेते हैं दोनों ही माहौल बना देते हैं। विजय सेतुपति एक्टिंग के माहिर खिलाड़ी हैं और उन्होंने एक बार फिर खुद को प्रूफ किया है। मिडल क्लास लड़के की कहानी है जो बहुत बड़ा आदमी बनना चाहता है और इस लालच में वो नकली नोट छापने के क्राइम में घुस जाता है।

सीरीज, अमीर और गरीब के बीच के भेदभाव पर बात करती है ऐसे में सम्भव है कि ये शो मिडिल क्लास और लोअर क्लास ऑडियंस का ध्यान आकर्षित करे। शाहिद कपूर का हर डॉयलॉग आपका ध्यान खींचता है, और शाहिद कपूर भी खूब जंच रहे हैं। सीरीज में सब कुछ बेहतरीन होने के बाद ऐसा लगता है कि इसे फिल्म मटेरियल बनाना चाहिए था, लेकिन अब मेकर्स ने अगर इसे सीरीज का रूप दिया है तो जरूर वो थ्रिल, एंगेजमेंट, सस्पेंस सीरीज में देखने को मिलेगा। इस सीरीज को 10 फरवरी को अमेज़न प्राइम के ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा।

इसके अलावा अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की इस साल की बड़ी फिल्म सेल्फी के ट्रेलर की रिलीज़ डेट आ गई है। दर्शकों को काफी समय से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार है और दर्शकों ने काफी बार इसके ट्रेलर के बारे में पूछा है। इस साल अक्षय कुमार की तमाम रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक सेल्फी का ट्रेलर 19 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। यानी की अक्षय कुमार की इस साल रिलीज़ होने वाली तमाम फिल्मों में से एक फिल्म सेल्फी का ट्रेलर आपको 19 जनवरी को देखने को मिलने वाला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement