Connect with us

मनोरंजन

Farzi Trailer: Farzi ट्रेलर लांच के दौरान शाहिद कपूर और विजय सेतुपति ने क्या कहा

Farzi Trailer: फर्जी वेब सीरीज के ट्रेलर लांच पर शाहिद और विजय सेतुपति दोनों ने ही सीरीज को लेकर अपनी अपनी बात की है और तमाम खुलासे किए। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

Published

नई दिल्ली। शाहिद कपूर की फिल्म फर्जी का ट्रेलर कल रिलीज़ हो गया है। ये एक वेब सीरीज है जिसमें शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति और कई अन्य दिग्गज कलाकार इसमें काम कर रहे हैं। इस सीरीज को 10 फ़रवरी को अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। शाहिद अपनी इस वेबसीरीज के साथ ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं। शाहिद कपूर की पिछली फिल्म जर्सी बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। वहीं उनकी फिल्म कबीर सिंह को ज्यादातर लोगों ने पसंद किया था। फर्जी वेब सीरीज के ट्रेलर लांच पर शाहिद और विजय सेतुपति दोनों ने ही सीरीज को लेकर अपनी अपनी बात की है और तमाम खुलासे किए। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

विजय सेतुपति वैसे तो एक्टिंग से ही सबका दिल जीत लेते हैं। लेकिन वो अपनी बातों से भी सबका दिल जीतने का काम करते हैं। हाल ही में हुए ट्रेलर लांच के दौरान विजय ने कुछ ऐसा कहा जिससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया। विजय सेतुपति से जब उनके पहली वेब सीरीज के बारे में पूछा गया और कहा गया कि ये उनका पहला डेब्यू है तो उन्हें कैसा लग रहा है।

जिसके जवाब में विजय ने कहा कि वो पिछले 12 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और मूवी और लॉन्ग फॉर्मेट कंटेंट सभी में उन्होंने काम किया है तो उन्हें नहीं लगता है ये उनका डेब्यू सीरीज है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक करीब 50 से भी ज्यादा फिल्म में काम किया है। और सभी में उतनी ही मेहनत और उतने ही उत्सुकता से काम से किया है। वो चाहते हैं कि उनके द्वारा दिया गया हर शॉट दर्शकों को आकर्षित करे। उन्होंने बताया जब वो स्कूल में थे तो अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने में जिस तरह से कोशिश करते थे उसी तरह से वो फिल्म का हर शॉट भी देना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि हिंदी बेल्ट की ऑडियंस उन्हें तभी पसंद करती है जब वो बताते हैं कि वो शाहिद कपूर के साथ काम कर रहे हैं। या फिर जवान फिल्म में शाहरुख खान के विपरीत विलेन का रोल कर रहे हैं। तभी हिंदी बेल्ट की ऑडियंस उन्हें रेस्पेक्ट देती है और उनके काम को सराहती है।

इसके अलावा शाहिद कपूर ने भी इस इवेंट पर खुलासा किया था कि वो आज से 8 साल पहले फर्जी को एक फिल्म के रूप में ही देख रहे थे। लेकिन वो ओटीटी पर एक सीरीज करना चाहते थे। 8 साल बाद इस सीरीज में कंटेंट इतना बढ़ता गया कि इस फिल्म ने सीरीज का रूप ले लिया। शाहिद कपूर ने बताया कि आज इस वेब सीरीज में इतना कंटेंट है कि इस पर ढाई घंटे की तीन और फिल्म बन सकती है। अगर दर्शक इसे पसंद करते हैं वो जरूर आगे इसी पर अन्य सीजन भी लेकर आएंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement