
नई दिल्ली। अपने फैशन सेंस से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता। सोशल मीडिया पर उर्फी की तस्वीरें और वीडियोज अक्सर ही वायरल होते रहते हैं। अपने बोल्ड ड्रैस को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद अपने बीते कल को लेकर भी बात कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे उनके ही परिवार में उन्हें टॉर्चर किया गया। अब एक बार फिर एक्ट्रेस का दर्द छलका है। एक्ट्रेस ने अपने पिता को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा है उर्फी जावेद ने…
उर्फी जावेद एक टीवी एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने वेद भैया की दुल्हनिया में अनी का किरदार और मेरी दुर्गा में आरती (किरदार) और बेपनाह में बेला का किरदार निभाया था। हालांकि असली पहचान एक्ट्रेस को टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस से मिली। इस शो (बिग बॉस) में भले ही वो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई लेकिन इससे उर्फी को असली पहचान मिली। शो से बाहर आने के बाद से अब तक एक्ट्रेस ने बोल्ड लुक से लोगों का ध्यान अपने ऊपर बनाया हुआ है।
पहले भी एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के उन दिनों को बयां कर चुकी हैं जब उन्हें काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थी। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे उनके अपने ही पिता ने उन्हें टॉर्चर किया। उर्फी ने बताया, ‘जब वो छोटी थीं तभी से उन्हें फैशन में रूचि थी। लखनऊ में लड़कियों को शॉर्ट और बोल्ड ड्रेस पहनने की परमिशन नहीं थी। जब मैं (उर्फी) क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट भी पहनती थी, तो भी मुझे मेरे पापा पीटा करते थे। मेरे पिता अब्यूसिव थे वो मुझे तब तक मारते थे जब तक की मैं होश खोकर बेहोश नहीं हो जाती’।
आगे उर्फी ने बताया, ‘मेरे मन में तो आत्महत्या के भी ख्याल आते थे। 17 साल की उम्र में जब मैं अपने पिता के टॉर्चर से त्रस्त हो चुकी थी तब मैंने घर से भागने का प्लान बनाया और राजधानी दिल्ली में आकर रहने लगी। मेरे पास बिलकुल भी पैसे नहीं थे क्योंकि मैं घर से खाली हाथ भागी थीं। मैंने ट्यूशन लिए। फिर मुझे खबर मिली की मेरे पिता घर छोड़कर चले गए हैं तो मैं अपनी मां से मिली। इसके बाद मैंने मुंबई आने का फैसला लिया और फिर डेली सोप में छोटे-मोटे रोल कर पैसे कमाए।’
View this post on Instagram
बिग बॉस को लेकर बात करते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि जब मुझे बिग बॉस से ऑफर मिला तो मैंने अपने फैशन को चुना और इसके बाद मैं और बोल्ड होती गई। उर्फी ने कहा कि मैं अपने लुक को लेकर ट्रोल भी हुई लेकिन दूसरों की बजाय अपने मन की सुनी। अब मैं अपना खुद का घर मुंबई में खरीदने जा रही हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस से सोशल मीडिया पर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। शायद ही कोई ऐसी चीज होगी जिससे एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस न बनाई हो। पेपर, कूड़ा, पत्थर, तार, पेपर फॉइल, शीशे और न जानें किन-किन चीजों से एक्ट्रेस अपने कपड़े बना चुकी हैं।