नई दिल्ली। राखी सावंत इन दिनों काफी चर्चा में हैं जहां एक तरफ उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कोहराम मचा हुआ हैं, उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ शादी को लेकर हामी भरी थी वहीं दूसरी तरफ आदिल ने इस बात से इनकार कर दिया था, हालांकि, बाद में आदिल ने ये स्टेटमेंट दिया कि उनकी शादी हो गई हैं लेकिन वह अपने घर वालों को मनाने में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ राखी ने पैपराजी के सामने बताया कि उनकी शादी सलमान खान ने बचाई, भाईजान ने उनके पति आदिल को समझाया जिसके बाद आदिल ने इस शादी को स्वीकार किया हैं, राखी सावंत ने आदिल से निकाह के बाद इस्लाम कुबूल लिया है, इस बात का पता राखी के निकाह का वीडियो सामने आने के बाद पता चला है।
View this post on Instagram
राखी सावंत भगवा हिजाब पहने दिखीं
दरअसल, कॉन्ट्रोवर्सियल क्वीन राखी सावंत ने जब से शादी की खबर ऑफिशियल की हैं तब से कोई ना कोई ट्विस्ट उनकी शादी में देखने को मिल ही रहे हैं। अब राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें उन्होंने भगवा हिजाब पहना हुआ हैं। इस वीडियो को राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं, जिसे देखने के बाद लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। हम आपको बता दे कि आदिल से शादी के बाद राखी ने अपना धर्म बदल लिया हैं और उन्होंने अपना नाम भी फातिमा रख लिया है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि राखी आपने अपना धर्म क्यों बदला? क्या आदिल को आपका हिंदू होना हजम नहीं था, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अल्लाह आपकी मुश्किल आसान करें। वहीं एख अन्य यूजर ने राखी से सवाल करते हुए पूछा कि आप अपना धर्म बदल सकते हो लेकिन आपके लिए आदिल सर क्यों नहीं? वहीं एक और यूजर ने लिखा कि आपने अपना धर्म बदला लेकिन आदिल आपसे प्यार करते तो वो भी अपना धर्म बदल लेते।