
नई दिल्ली। बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। सिद्धार्थ की ये फिल्म पहले 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस फिल्म के नए पोस्टर और सिद्धार्थ के नए लुक के साथ नई रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। अब ये फिल्म अगले साल मार्च में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। तो चलिए बताते हैं फिल्म से जुड़ी जानकारी विस्तार में…
View this post on Instagram
सिद्धार्थ ने शेयर किया पोस्टर
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने योद्धा का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में सिद्धार्थ आर्मी ऑफिसर के गेटअप में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा है- ‘एक्शन और रोमांच से भरपूर टचडाउन के लिए तैयार हो जाइए! अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें 15 मार्च को आ रही है Yodha’
View this post on Instagram
करण जौहर ने शेयर की पोस्टर
फिल्म की रिलीज डेट बदलने को लेकर करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। करण जौहर ने अपने पोस्ट में लिखा है- ‘हम सभी लोग आसमान में उड़ने को तैयार है…पूरे जोश और फोर्स के साथ। योद्धा सिनेमाघर में 15 मार्च 2024 को रिलीज होगी।’ इसी ऐलान के साथ इस फिल्म के दो नए पोस्टर भी शेयर किये गए हैं। दोनों ही पोस्टर में सिद्धार्थ एक Yodha के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
SIDHARTH MALHOTRA: ‘YODHA’ NEW RELEASE DATE… #Yodha – starring #SidharthMalhotra, #DishaPatani and #RaashiiKhanna – will now arrive in *cinemas* on 15 March 2024… Directed by #SagarAmbre and #PushkarOjha… #NewPosters…#DharmaProductions #AmazonPrime… pic.twitter.com/mDSxNgVtTk
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 7, 2023
क्या क्लैश की वजह से लिया फैसला?
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ की डेट बदलने के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है। जैसा कि हमने बताया पहले ये फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसी दिन कटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में सिद्धार्थ की फिल्म के रिलीज डेट का ऐसे अचानक बदल जाना, हो सकता है इस बॉक्स ऑफिस क्लैश को टालना हो।
View this post on Instagram
कैटरीना से डरे सिद्धार्थ?
कुछ समय पहले जब ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ का क्लैश हुआ था, तो उसका परिणाम क्या हुआ था ये तो सबने देखा ही था। ‘गदर 2’ मालामाल कर गई और ‘ओएमजी 2’ को उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। ऐसे में संभव है कि सिद्धार्थ और फिल्म के मेकर्स फिल्म को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हो। बता दें कि कटरीना की ‘मैरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति भी है। ये वही विजय हैं जो इन दिनों हर तरफ छाये हुए हैं। विजय हाल ही में शाहरुख़ खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में काली गायकवाड़ की भूमिका में नजर आए थे।