
नई दिल्ली। बॉलीवुड के स्टार्स में टॉप पर शाहरुख खान आते हैं और उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। अगर एक्टर गलती से भी किसी इवेंट में जाते हैं, तो उनको देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ पड़ती है। हाल ही में शाहरुख खान को दुबई के एक इवेंट में देखा गया, जहां उन्हें देखते ही फीमेल फैंस खुद पर काबू नहीं कर पाई और शाहरुख के साथ वो हरकत कर दी, जिससे कुछ यूजर्स भड़क गए और फीमेल फैंस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
जबरन किया शाहरुख को किस
शाहरुख को हाल में दुबई के एक इवेंट में देखा गया, जहां उनसे मिलने के लिए पहले से फैंस मौजूद थे। इवेंट में शाहरुख के दोस्त ने कुछ करीबी लोगों से उन्हें मिलवाया। इसी बीच एक फैन आकर शाहरुख खान के गले लगकर जोर से किस कर देती है। पीछे से आवाज भी आती है कि बस कीजिए लेकिन फीमेल फैन तो शाहरुख खान को छोड़ने का नाम ही नहीं लेती है। हालांकि अलग होने के बाद फीमेल फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वो खुशी के मारे चीख पड़ती है। वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स तो इतना भड़क गए कि कमेंट कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Shah Rukh Khan kissed (forcefully?) by female fan
by u/humanbeing3333 in BollyBlindsNGossip
यूजर्स को नहीं भाया फीमेल फैन का तरीका
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ये अच्छा नहीं हुआ ! क्या होगा अगर भूमिकाएं उलट दी जाए? ईमानदारी से, व्यक्तिगत स्थान और सहमति की भी जरूरत होती है,ऐसा कुछ भी करने से पहले। एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या होगा अगर कोई मेल फैन ऐसा की माधुरी दीक्षित के साथ करेगा तो, हर इंसान की सहमति लेना जरूरी है। एक अन्य लिखा- अगर ये हरकत कैटरीना, करीना या किसी और एक्ट्रेस के साथ हुई होती तो सभी नारीवादी लड़कियां सपोर्ट में उतर आती, लेकिन अब कोई नहीं बोलेगा।