newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss OTT-2: पलक के साथ लड़ाई करना पूजा भट्ट को पड़ा महंगा, लोगों ने ट्रोल करते हुए लिखा- काफी इरिटेटिंग है

Bigg Boss OTT-2: गुरुवार रात की बात करें तो इस दिन के एपिसोड में जद हदीद और मनीषा रानी के बीच थोड़ी गलतफहमी पैदा हो गई और उन्होंने दोनों के बीच सुलह कराई और फिर से वापस दोनों की दोस्ती करा दी। इसके बाद पूजा ने पलक और जिया शंकर को इमेच्योर बताया और कहा मनीषा तुम दोनों से ज्यादा मेच्योर है।

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो में आए दिन कोई ना कोई बवाल देखने को मिलता रहता है। शो को शुरू हुए अभी कुछ दिन ही हुए है और अभी से घर में एक से बढ़कर एक धमाके देखने को मिल रहे है। कहीं किसी के बीच दोस्ती का रिश्ता देखने को मिल रहा है तो वहीं किसी के बीच दुश्मनी का रिश्ता पनप रहा है। इन सब के बीच घर में लव ट्राएंगल भी देखने को मिल रहा है, जो कि मनीषा रानी, जेद और आकांक्षा पुरी के बीच दिखाई दे रहा है। इनके प्यार के अलावा दो लोगों के बीच तकरार देखने को भी मिला जो कि पूजा भट्ट और पलक पुरसवानी के बीच था। इनकी लड़ाई में दर्शकों ने पूजा भट्ट को आड़े हाथ लिया और खूब खड़ी खोटी सुनाई।

पूजा और पलक के बीच हुई लड़ाई

गुरुवार रात की बात करें तो इस दिन के एपिसोड में जद हदीद और मनीषा रानी के बीच थोड़ी गलतफहमी पैदा हो गई और उन्होंने दोनों के बीच सुलह कराई और फिर से वापस दोनों की दोस्ती करा दी। इसके बाद पूजा ने पलक और जिया शंकर को इमेच्योर बताया और कहा मनीषा तुम दोनों से ज्यादा मेच्योर है। ये भले ही छोटे राज्य बिहार से आई है और हमेशा हंसती रहती है इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि ये मेच्योर नहीं है। बस फिर क्या फिर पलक अपनी बात कहना शुरू करती है और पूजा पलक पर चढ़ जाती है कि आप सुन ही नहीं सकते तो आप दूसरो को क्या सलाह देंगे।

लोगों ने पूजा को लिया आड़े हाथ

पूजा के इस तरह के व्यवहार से दर्शक उनसे खफा हो गए और उन्हें भला बुरा कहने लगे। एक यूजर ने लिखा यह बहुत परेशान करने वाली है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा पूजा मनीषा रानी के नाम पर वोट या शोहरत पाने की कोशिश कर रही हैं, पूजा को देखना काफी क्रिंज है। वहीं एक यूजर ने लिखा #पूजाभट्ट उसके कपड़ों, उसकी खुशियों को जीने के तरीके को लेकर उससे ईर्ष्या करती है और वह सिर्फ अपनी राय और सलाह देने के तरीके ढूंढती है जो उसे लगता है कि बौद्धिक लगता है और वह केवल सब कुछ जानती है संक्षेप में वह घर की दादी है।