नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो में आए दिन कोई ना कोई बवाल देखने को मिलता रहता है। शो को शुरू हुए अभी कुछ दिन ही हुए है और अभी से घर में एक से बढ़कर एक धमाके देखने को मिल रहे है। कहीं किसी के बीच दोस्ती का रिश्ता देखने को मिल रहा है तो वहीं किसी के बीच दुश्मनी का रिश्ता पनप रहा है। इन सब के बीच घर में लव ट्राएंगल भी देखने को मिल रहा है, जो कि मनीषा रानी, जेद और आकांक्षा पुरी के बीच दिखाई दे रहा है। इनके प्यार के अलावा दो लोगों के बीच तकरार देखने को भी मिला जो कि पूजा भट्ट और पलक पुरसवानी के बीच था। इनकी लड़ाई में दर्शकों ने पूजा भट्ट को आड़े हाथ लिया और खूब खड़ी खोटी सुनाई।
Argument between #PoojaBhatt and #PalakPurswani…..#BiggBossOTT2 #BBOTT2pic.twitter.com/3fKUtV1fFe
— ☘︎ (@qualiteatweetz) June 22, 2023
पूजा और पलक के बीच हुई लड़ाई
गुरुवार रात की बात करें तो इस दिन के एपिसोड में जद हदीद और मनीषा रानी के बीच थोड़ी गलतफहमी पैदा हो गई और उन्होंने दोनों के बीच सुलह कराई और फिर से वापस दोनों की दोस्ती करा दी। इसके बाद पूजा ने पलक और जिया शंकर को इमेच्योर बताया और कहा मनीषा तुम दोनों से ज्यादा मेच्योर है। ये भले ही छोटे राज्य बिहार से आई है और हमेशा हंसती रहती है इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि ये मेच्योर नहीं है। बस फिर क्या फिर पलक अपनी बात कहना शुरू करती है और पूजा पलक पर चढ़ जाती है कि आप सुन ही नहीं सकते तो आप दूसरो को क्या सलाह देंगे।
She is so irritating…
— human⭕ (@humaninshell) June 22, 2023
Pooja is trying to get votes or fame in the name of Manisha Rani.
Pooja is cringe to watch ? #BiggBossOTT2— T (SSRF) #NishantSquad (@Tripti71979512) June 22, 2023
#PoojaBhatt Is jealous of Her about her clothes way of living her happiness and she just find ways to give her opinion and advices which she thinks sounds intellectual and she only knows everything in short she is dadi of House.
— Stabilizer (@FaizanFirdousi1) June 22, 2023
लोगों ने पूजा को लिया आड़े हाथ
पूजा के इस तरह के व्यवहार से दर्शक उनसे खफा हो गए और उन्हें भला बुरा कहने लगे। एक यूजर ने लिखा यह बहुत परेशान करने वाली है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा पूजा मनीषा रानी के नाम पर वोट या शोहरत पाने की कोशिश कर रही हैं, पूजा को देखना काफी क्रिंज है। वहीं एक यूजर ने लिखा #पूजाभट्ट उसके कपड़ों, उसकी खुशियों को जीने के तरीके को लेकर उससे ईर्ष्या करती है और वह सिर्फ अपनी राय और सलाह देने के तरीके ढूंढती है जो उसे लगता है कि बौद्धिक लगता है और वह केवल सब कुछ जानती है संक्षेप में वह घर की दादी है।