![Chalang: फिल्म छलांग का टाइटल ट्रैक ‘ले छलांग’ रिलीज, दलेर मेंहदी ने दी अपनी आवाज](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2020/10/chhalaang-movie3.png)
नई दिल्ली। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) की आने वाली फिल्म छलांग (Chalang) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। ऐसे में हाल ही में फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘ले छलांग’ रिलीज (Le Chalang Release) हो गया है। ये गाना दलेर मेंहदी ने गाया है। इस गाने को राजकुमार राव, नुसरत भरूचा और जीशान अयूब पर फिल्माया गया है।
इससे पहले फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं। दोनों ही गाने दर्शकों को काफी पसंद आए हैं। वह गाने हैं- ‘केयर नी करदा’ और ‘तेरी चूड़ियां’।फैंस को फिल्म के गाने काफी भा रहे हैं। ऐसे में ये उम्मीद लगाना भी गलत नहीं है कि यह टाइटल ट्रैक भी धूम मचा देगा।
दलेर मेहंदी की आवाज में यह गाना दमदार लग रहा है। दलेर मेंहदी ने इसे पूरे जुनून और एनर्जी के साथ गाया है। इन गाने को लव रंजन ने लिखा है और इसे कम्पोज किया है मशहूर म्यूजिक कम्पोनजर हितेश सोनिक ने।
अमेजन प्राईम विडियो की आने वाली फिल्म ‘छलांग’ हंसल मेहता द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस नुसरत भरुचा मुख्य भूमिकाओं में है और अजय देवगन, लव रंजन, जिशान आयूब, सतीश कौशिक, सौरभ शुक्ला, इला, जतिन सरना अहम किरदार निभा रहे हैं।
13 नवंबर को होगी रिलीज
यह फिल्म बाल दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज होते हुए बच्चों के साथ एक खास जुड़ाव बनाती है। छलांग 13 नवंबर को इस दिवाली पर अमेजन प्राईम पर द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के त्यौहार विशेष में रिलीज हो रही है। इसके साथ ही दिवाली के जोश के बीच छलांग एक ऐसी फिल्म होने का दावा करता है जो पूरे परिवार को एक संपूर्ण पारिवारिक दृश्य का अनुभव करेगा।