newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AP Dhillon First Of A Kind Screening: AP Dhillon की First Of A Kind की स्क्रीनिंग में पहुंचें फिल्मी सितारें, सलमान पर टिकी निगाहें, महफिल लूट गई ये हसीना

AP Dhillon First Of A Kind Screening: सलमान खान पूरे स्क्रीनिंग के दौरान सेंटर ऑफ़ द अट्रैक्शन रहे। इसके अलावा यहां रणवीर सिंह और मृणाल ठाकुर भी पहुंचे चलिए आपको बताते हैं स्क्रीनिंग में किन सितारों ने की शिरकत…

नई दिल्ली। पंजाबी-कनेडियन सिंगर-रैपर एपी ढिल्लन ने मुंबई में देर रात अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘एपी ढिल्लन: फस्ट ऑफ ए काइंड’ की स्क्रीनिंग रखी। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई चर्चित सितारों ने शिरकत की। लेकिन जिस स्टार ने सारी लाइमलाइट अपनी तरफ खींच ली वो थी सलमान खान की एंट्री। सलमान खान पूरे स्क्रीनिंग के दौरान सेंटर ऑफ़ द अट्रैक्शन रहे। इसके अलावा यहां रणवीर सिंह और मृणाल ठाकुर भी पहुंचे चलिए आपको बताते हैं स्क्रीनिंग में किन सितारों ने की शिरकत…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

एपी ढिल्लन की इस वेब सीरीज की स्क्रीनिंग में सलमान खान अपने डैशिंग अंदाज में पहुंचे और सबकी निगाहें उनपर थम गई। सलमान ने अपनी धमाकेदार एंट्री से सारी लाइमलाइट बटोर ली। सलमान खान इस इवेंट में ग्रे कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर की जींस में नजर आए। सलमान खान के इवेंट में पहुंचते ही एपी ढिल्लन उनके स्वागत के लिए आए और सलमान के साथ जमकर पोज भी दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सलमान खान के अलावा इस स्क्रीनिंग पर रणवीर सिंह ने भी पहुंचकर समां बांध दिया। रणवीर इस मौके पर व्हाइट कलर का कोट और लूज पैंट पहने पहुंचे। इसके साथ ही गॉगल्स लगाकर जमकर पोज दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इस मौके पर मृणाल ठाकुर ने भी अपने ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। मृणाल ठाकुर ग्रीन कलर की टाइट फिटिंग ड्रेस पहनकर पहुंचीं। एक्ट्रेस की ये ड्रेस फ्रंट साइड से डीपनेक थी। मृणाल कैमरे के सामने कातिलाना पोज देते हुए भी नजर आई।

एपी ढिल्लन के इस स्क्रीनिंग इवेंट पर अवनीत कौर भी पहुंची थी। अवनीत यहां ब्लैक शाइनिंग टाइट पैंट के साथ कलरफुल शॉर्ट टॉप पहने नजर आईं। एक्ट्रेस अपने इस लुक में बेहद ग्लैमरस लग रहीं थी।