newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kerala Story BO Day 15: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का दबदबा, 15 वें दिन किया इतने का कलेक्शन, तोड़े रिकॉर्ड

The Kerala Story BO Day 15: बीते सप्ताह रिलीज हुई फिल्म पीरियड ड्रामा ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को भी द केरला स्टोरी कड़ी टक्कर दे रही है। इसके अलावा अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। जिस तरह से फिल्म द केरला स्टोरी कमाई कर रही है उसे देखकर लगता है कि फिल्म 300 करोड़ का भी कलेक्शन कर सकती है।

नई दिल्ली। निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके है। अभी भी सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए दशर्कों की भारी भीड़ उमड़ रही है। खास बात ये है कि इस फिल्म में कोई भी बड़ा स्टारकास्ट नहीं है, बावजूद इसके ‘द केरला स्टोरी’ ने 15 दिनों से पहले 150 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। अब फिल्म 200 करोड़ की क्लब की रेस में शामिल होने के बेहद करीब पहुंचते जा रही है। बता दें कि फिल्म द केरला स्टोरी के रिलीज होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया था।फिल्म को लेकर जमकर सियासत भी देखने को मिली। इसके अलावा फिल्म को बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई। मगर सुप्रीम कोर्ट को बैन करने से साफ इंकार कर दिया था।

the kerala story

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने 15वें दिन कितनी कमाई की?

विवाद के चलते फिल्म द केरला स्टोरी को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। बता दें कि अब तक फिल्म ने 170 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने 15वें दिन भी अच्छी कमाई की है। खबरों के अनुसार, इस शुक्रवार फिल्म ने 6 करोड़ का कलेक्शन किय हैं। फिल्म ने 15 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 177.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

इतना ही नहीं विदेशों में भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। एक तरफ जहां भारत में फिल्म 200 करोड़ के क्लब की रेस के करीब है। तो वहीं, वर्ल्डवाइड में मूवी ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है। बीते सप्ताह रिलीज हुई फिल्म पीरियड ड्रामा ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को भी द केरला स्टोरी कड़ी टक्कर दे रही है। इसके अलावा अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। जिस तरह से फिल्म द केरला स्टोरी कमाई कर रही है उसे देखकर लगता है कि फिल्म 300 करोड़ का भी कलेक्शन कर सकती है।

बता दें कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में दिखाया गया है कि किस तरह से युवतियों को बहला फुसलाकर हिंदू धर्म के खिलाफ के भड़काया जाता है और उनका धर्मांतरण करके आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल किया जाता है। फिल्म में अदा शर्मा,सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धी इडनानी अहम भूमिका में है।