newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16: 12 फरवरी को बिग बॉस का फिनाले, धनराशि लेकर यह कंटेस्टेंट शो से हुआ बाहर!

Bigg Boss 16: वहीं फिनाले के पहले शो में कृष्णा अभिषेक आए जो इस बार पुष्पा आंटी बन कर शो में आए और उन्होंने घरवालों को बहुत हंसाया। उनका ये रूप देख के घरवाले भी खूब हंसे। शो में कल काफी मस्ती और हंगामा हुआ।

नई दिल्ली। बिग बॉस अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, शो में अब 5 लोग रह गए है जिसमें शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम और शालीन भनोट शामिल है। ये टॉप 5 फाइनलिस्ट बचे है जो शो में आखिरी तक खेले है और इन्होंने जनता को काफी इंटरटेन किया। वहीं फिनाले के पहले शो में कृष्णा अभिषेक आए जो इस बार पुष्पा आंटी बन कर शो में आए और उन्होंने घरवालों को बहुत हंसाया। उनका ये रूप देख के घरवाले भी खूब हंसे। शो में कल काफी मस्ती और हंगामा हुआ।

 12 फरवरी को शो का फिनाले

वहीं शो की बात करें तो शो का फिनाले 12 फरवरी को होना है। इस फिनाले में पांचों दावेदार अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश कर रहे है। हालांकि, जीतेगा तो कोई एक ही वो भी जनता के वोट ही तय करेंगे कि कौन शो जीतेगा। लेकिन उससे पहले एक बात का दावा किया जा रहा है कि शालीन और प्रियंका को एक टास्क दिया जाएगा जिसमें उन्हें पैसे या फिर शो में रहने में से किसी एक को चुनना होगा जिसमें कहा जा रहा है कि शालीन धनराशि लेकर शो से बाहर आ जाएंगे।

शालीन लेंगे धनराशि

वहीं अर्चना गौतम शो में आखिरी तक लड़ेगी। वोट की बात करें तो शो में सबसे कम वोट पाने वाले दो खिलाड़ी शालीन और अर्चना है। दोनों ने ही शो में अपना बेस्ट दिया है, अब तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कौन इस शो का विनर बनेगा किसको जनता ने ज्यादा वोट देकर शो का विनर बनाया है। वहीं प्रियंका और शिव ठाकरे के बीच कॉम्पटीशन होने के अवसर ऐसा कहा जा रहा है कि इन दोनों में से कोई एक ही शो का विनर बनेगा।