newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16: 12 फरवरी को प्रसारित होगा बिग बॉस का फिनाले, जानिए कब और कहां देखें

Bigg Boss 16: शो का फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है, जिसमें शिव ठाकरे और प्रियंका के बीच काफी जंग जारी है। अब शो के फिनाले में ज्यादा दिन नहीं बचे है ऐसे में आप सभी दर्शकों को हम बता दें कि शो को आप कहां देख सकते है साथ ही कितने बजे शो का टेलीकास्ट होगा। शो की पूरी अपडेट आपको यहां मिलेगी-

नई दिल्ली। बिग बॉस का 16वां सीजन अब खत्म होने की कगार में है। ऐसे में शो में ठहरे 5 कंटेस्टेंट हैं जो कि शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम और शालीन भनोट है। इन कंटेस्टेंट में ट्रॉफी को जीतने के लिए जंग जारी है। इन कंटेंस्टेंट में कौन जीतेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। शो का फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है, जिसमें शिव ठाकरे और प्रियंका के बीच काफी जंग जारी है। अब शो के फिनाले में ज्यादा दिन नहीं बचे है ऐसे में आप सभी दर्शकों को हम बता दें कि शो को आप कहां देख सकते है साथ ही कितने बजे शो का टेलीकास्ट होगा। शो की पूरी अपडेट आपको यहां मिलेगी-

बिग बॉस का फिनाले कहां देखें

बिग बॉस का फिनाले 12 फरवरी को आएगा, इस दिन संडे है तो आपको जॉब जाने की भी कोई टेंशन नहीं है क्योंकि छुट्टी जो है। साथ ही आपको यह लाइव प्रसारित होगा जो कि वूट एप पर आएगा। वूट के अलावा शो का फिनाले आप कर्लस पर भी रात 9 बजे देख सकते है। को आप  इसलिए आप इसे कहीं से भी देख सकते है। अब इसके अलावा इस फिनाले को होस्ट भी सलमान खान ही करेंगे सबको लग रहा था कि फराह या फिर करण जौहर करेंगे लेकिन हम आपको बता दें कि शो को होस्ट सलमान खान ही करेंगे। इस बात को खुद करण जौहर ने बताया था।

कौन होगा घर का विजेता

वहीं शो की बात करें तो इस शो में अब 5 लोग बचे है जिसमें ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम है जिसमें खबरों के मुताबिक बिग बॉस शालीन और अर्चना को ऑफर देंगे कि धनराशि लेकर शो से बाहर होना, जिस पर शालीन भनोट पैसे लेकर शो से बाहर हो जाएंगे और अर्चना गौतम आखिरी तक लड़ेंगी। वहीं टॉप 3 में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन होंगे।