newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमले के मामले में चौंकाने वाला खुलासा!, आरोपी शरीफुल इस्लाम का ये सैंपल मैच नहीं कर सकी पुलिस

Saif Ali Khan Attack Case: एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में तमाम सवाल तो पहले ही उठ रहे थे, लेकिन ताजा खुलासा आपको चौंकने के लिए मजबूर कर देगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस सैफ पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम के इस सैंपल को मैच कराने में नाकाम रही है।

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में तमाम सवाल तो पहले ही उठ रहे थे, लेकिन ताजा खुलासा आपको चौंकने के लिए मजबूर कर देगा। अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर से 200 से ज्यादा फिंगर प्रिंट इकट्ठा किए, लेकिन पुलिस के सीआईडी विभाग ने जब आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगर प्रिंट्स से इनका मिलान करना चाहा, तो 19 फिंगर प्रिंट अलग-अलग निकले। अब मुंबई पुलिस सैफ अली खान के ब्लड सैंपल और आरोपी के कपड़ों पर कथित तौर पर मिले खून के धब्बों को मैच कराकर पता करने वाली है कि शरीफुल इस्लाम ही सैफ अली खान का हमलावर है या नहीं।

सैफ पर हमले के बाद ये सवाल उठ रहे थे कि जिस शरीफुल इस्लाम को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसका चेहरा सीसीटीवी में कैद हुए शख्स से नहीं मिलता। शरीफुल के पिता ने बांग्लादेश से एक चैनल से बात की थी। तब उन्होंने कहा था कि सीसीटीवी में दिख रहा शख्स उनका बेटा नहीं है। हालांकि, मुंबई पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान पर हमले के बाद शरीफुल ने बाल कटवा लिए थे। वहीं, इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि जब सैफ अली खान पर रात करीब 2.30 बजे हमला हुआ, तो उनको सुबह 4.11 बजे लीलावती अस्पताल क्यों ले जाया गया। ये सवाल भी उठ चुका है कि सैफ के साथ परिवार का कोई सदस्य अस्पताल क्यों नहीं गया। साथ ही पहले कहा जा रहा था कि सैफ अली खान के साथ बेटा अस्पताल गया था, लेकिन अस्पताल के दस्तावेज में लिखा है कि एक दोस्त के साथ सैफ अली खान पहुंचे थे। ये खबर भी मुंबई पुलिस सूत्रों के हवाले से मीडिया ने दी कि हमले के वक्त जो कपड़े सैफ ने पहन रखे थे, उनकी जगह दूसरे कपड़े पहनकर वो अस्पताल गए थे।

मुंबई पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल भी गई है। मुंबई पुलिस को आरोपी शरीफुल इस्लाम ने पूछताछ में बताया है कि वो बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ के बाद कोलकाता गया था। वहां किसी और के आधार कार्ड पर उसने सिम कार्ड लिया था। मुंबई पुलिस की टीम ये जानने पहुंची है कि शरीफुल इस्लाम को किसने अपना आधार कार्ड दिया और सिम बेचने वाले ने उसे दूसरे के आधार कार्ड पर सिम कैसे जारी कर दिया। माना जा रहा है कि इस मामले में पश्चिम बंगाल से भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।