newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIR Lodged Against Orry And His 7 Companions In Katra : ओरी और उनके 7 साथियों के खिलाफ कटरा में दर्ज हुई एफआईआर

FIR Lodged Against Orry And His 7 Companions In Katra : मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा में ठहरे ओरी और उनके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने मनाही के बावजूद होटल परिसर में शराब पी। होटल परिसर का कहना है कि क्योंकि कटरा दिव्य माता वैष्णोदेवी का पवित्र तीर्थ स्थान है इसलिए यहां शराब पीना मना है। एसएसपी ने सभी आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी और उनके 7 साथियों के खिलाफ माता वैष्णों देवी के बेस कैंप कटरा में एफआईआर दर्ज हुई है। इन सभी के खिलाफ कटरा के एक होटल प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा में ठहरे ओरी और उनके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने मनाही के बावजूद होटल परिसर में शराब पी। होटल परिसर का कहना है कि क्योंकि कटरा दिव्य माता वैष्णोदेवी का पवित्र तीर्थ स्थान है इसलिए यहां शराब पीना मना है। एसएसपी ने सभी आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं।

ओरी अपने कुछ साथियों के साथ माता वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंचे थे। वो कटरा के मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा में ठहरे थे। होटल के मैनेजर के मुताबिक उन सभी को यह स्पष्ट तौर से बताया गया था कि कॉटेज सुइट के अंदर शराब और मांसाहार की अनुमति नहीं है, इसके बावजूद मेहमानों ने 15 मार्च को शराब पी। जिसके बाद  ओरहान अवत्रामणि (ओरी), दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना के खिलाफ कटरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। ओरी और उनके दोस्तों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो कटरा के इसी होटल में थे और टेबल पर शराब की बोतल नजर आ रही थी।

उधर रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने ओरी और उनके साथियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है। पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई भी कृत्य जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की हरकत ना कर सके। आपको बता दें कि कटरा से ही माता वैष्णों देवी धाम की चढ़ाई शुरू होती है इसलिए वहां शराब और मांस का सेवन पूरी तहर प्रतिबंधित है।