
नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का धागा खोल दिया था। ये फिल्म कोरोनाकाल के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने जमकर ग़दर मचाया था। फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी अभी भी कम नहीं हुई है। लोग आज भी फिल्म के डायलॉग्स को दोहराते नजर आते हैं। फिल्म में सामंथा का सिजलिंग डांस नंबर हो या अल्लू अर्जुन और रश्मिका की जोड़ी, सबने जमकर तारीफें बटोरी थी। अब लोग पुष्पा के दूसरे पार्ट यानि पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने पुष्पा के सबसे बड़े दुश्मन भंवर सिंह यानि फहाद फासिल का पहला लुक जारी कर दिया है।
Team #Pushpa2TheRule wishes the Massively talented #FahadhFaasil a very Happy Birthday ❤🔥
Bhanwar Singh Shekhawat Sir will be back on the big screens with vengeance 🔥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku @ThisIsDSP @SukumarWritings @MythriOfficial @TSeries pic.twitter.com/vaimlpQS9u
— Pushpa (@PushpaMovie) August 8, 2023
आपको बता दें कि पुष्प एक पैन इंडिया फिल्म है। कुछ समय पहले इस फिल्म से पुष्पाराज का पहला लुक जारी किया गया था। जिसमें वो बेहद अलग अंदाज में दिखे। उसके बाद टीजर रिलीज किया गया। जिसमें भी अल्लू अर्जुन का धाकड़ अवतार नजर आया। अब मेकर्स ने पुष्पा के सबसे बड़े दुश्मन भंवर सिंह यानि की फहाद फासिल का लुक उनके बर्थडे पर रिवील कर दिया है। फहाद का लुक फैंस के रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है।
Happy Birthday to Icon Star @alluarjun ❤️
If his RISE was imperious, his RULE will be epic ❤️🔥
𝗣𝗨𝗦𝗛𝗣𝗔’𝗦 𝗥𝗨𝗟𝗘 𝗕𝗘𝗚𝗜𝗡𝗦 💥
– https://t.co/RzUwrcDYWT#Pushpa2TheRule@iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @SukumarWritings @MythriOfficial @TSeries pic.twitter.com/8lqh4cjsPI— Pushpa (@PushpaMovie) April 7, 2023
पुष्पा- द राइज में फहाद ने पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाया था। उनके किरदार को फैंस का भरपूर प्यारा मिला था। अब एक बार फिर फहाद पुष्पा- 2 के साथ वापसी कर रहे हैं। आईपीएस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत उर्फ फहाद फासिल का पुष्पा-2 से लुक काफी खूंखार है। पोस्टर में उन्हें सिगार पीते हुए दिखाया गया है।
पुष्पा 2 के मेकर्स ने फहाद फासिल के पोस्टर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘पुष्पा 2- द रूल’ की पूरी टीम बहु प्रतिभाशाली टैलेंटेड अभिनेता फहाद फासिल को जन्मदिन की बधाई देती है।