
नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) अब एक क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके अपोजिट अदित राव हैदरी (Adit Rao Hydari) नजर आएंगी। इस फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन फर्स्ट लुक जारी (First Look) कर दिया गया है, जिसमें जॉन और अदिति के लुक्स रिवील किए गए हैं। अदिति राव हैदरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे शेयर किया।
अदिति ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ”नई शुरुआत के लिए।”
To new beginnings… ?@TheJohnAbraham @arjunk26 @Rakulpreet @Neenagupta001 @kaachua @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @itsBhushanKumar @iamDivyaKhosla #KrishanKumar @TSeries @EmmayEntertain @johnabrahament pic.twitter.com/q0vDiWewl4
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) August 26, 2020
फिल्म की कहानी 1947 में कालखंड में सेट है और कई पीढ़ियां दिखायी जाएंगी। फिल्म में जॉन और अदिति खास भूमिकाएं निभाएंगे। अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदारों में दिखेंगे। इसमें नीना गुप्ता भी अहम किरदार में दिखेंगी। अनाम फिल्म का निर्देशन काशवी नायर के हवाले है, जबकि भूषण कुमार निर्माता हैं।
खबरों की मानें तो, फिल्म में अदिति और जॉन अर्जुन के दादा-दादी का किरदार निभाएंगे और फ्लैशबैक में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस लॉकडाउन खुलने के बाद शुरू हुई हो चुकी है। अदिति के बारे में खबर है कि वो नीना गुप्ता का कम उम्र वाला किरदार निभाएंगी।