
नई दिल्ली। बॉलीवुड दुनिया में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ धोखा हुआ है। उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक तरफ जहां उनकी मां कैंसर से अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। तो वहीं, दूसरी तरफ उनकी अपनी जिंदगी खतरे में आ गई है। बता दें, एक दिन पहले ही राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इस तस्वीरों में राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल संग निकाह करते हुए नजर आ रही थी। तस्वीरों में आदिल और राखी (Rakhi Sawant-Adil Durrani Wedding) दोनों के गले में वरमाला और हाथों में मैरिज सर्टिफिकेट लिए दिखाई दे रही थी। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर राखी सावंत छा गई थी। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी राखी सावंत का नाम ट्रेंड करने लगा था। राखी सावंत को लोग शादी के लिए ढेरों बधाईयां मिलने लगीं थी लेकिन अब एक बुरी खबर सामने आ रही है।
आदिल दुर्रानी ने शादी से किया इंकार- राखी सावंत
राखी सावंत (Rakhi Sawant-Adil Khan Durrani) ने अपने शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। राखी ने दावा करते हुए कहा कि अपने बॉयफ्रेंड की खुशी के लिए उन्होंने मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की लेकिन अब आदिल इस शादी से इंकार कर रहा है। एक टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में आदिल दुर्रानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिल ने उनसे कहा था कि एक साल तक हमारी शादी के बारे में किसी को नहीं बताएंगे। वो अपनी बहन की शादी के चलते ये कह रहा है। ऐसे में मैंने उसपर (Adil Khan Durrani) भरोसा कर लिया और अपनी शादी को ऑफिशियल नहीं किया।
राखी सावंत पहलें कलमा ए तौहीद पढ़कर मुसलमान बनीं, फिर आदिल खान के संग निक़ाह कबूल की,
निक़ाह का विडियो
Rakhi Sawant उम्मीद करते हैं, कि आप कलमा ए तौहीद की वफादार होगीं,मतलब शादी करने से पहले धर्म परिवर्तन कराया गया ?
फ़िल्म अभनेत्री राखी सावंत और आदिल ख़ान दुर्रानी के निकाह से pic.twitter.com/ZHKtCvdbqL— Adv Imran Cheeku (@ImranCheeku14) January 12, 2023
इसी बीच मैं (राखी सावंत) बिग बॉस मराठी सीजन 4 (Bigg Boss Marathi Season 4) में चली गई लेकिन शो में थी तो बाहर कई ऐसी चीजें देखने को मिली जो मेरे बस के बाहर थी। ऐसे में मैंने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने का सोचा। हालांकि इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मैं काफी डरी हुई थी।
This is heartbreaking ?#RakhiSawant pic.twitter.com/hszsxIjIvb
— Zee (@Ziile_huma) January 12, 2023
राखी सावंत ने आगे कहा कि अब आदिल मुझसे शादी से इंकार कर रहा है। वो कैसे इस शादी से इंकार कर सकता है। हमारी शादी ‘हलाला’ के तहत हुई। शादी के सर्टिफिकेट हैं, मौलवी का हमारा निकाह कराते हुए सबूत हैं लेकिन फिर भी आदिल इस शादी से इंकार कर रहा है। आगे राखी, आदिल के दिए इस धोखे से काफी टूट जाती है और रोते हुए ये कहती है कि मेरे साथ ही ये क्यूं हो रहा है। एक तरफ मेरी मां अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है और दूसरी तरफ आदिल शादी करने के बाद इंकार कर रहा है। मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है?…
View this post on Instagram
अस्पताल में भर्ती है राखी की मां
बीते दिनों ही राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में राखी सावंत हॉस्पिटल में नजर आ रही थी। वीडियो में राखी बता रही थी कि उनकी मां को कैंसर है और वो अस्पताल में है। मां की तबीयत अचानक खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।