
नई दिल्ली। पवन सिंह को भोजपुरी जगत का पावर स्टार कहा जाता है और अब तो पवन सिंह अपनी पावर का राज भी बताने के लिए कुछ नया लाने वाले हैं। एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो फैंस के सामने अपनी पावर का राज उजागर करने वाले हैं लेकिन इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन इसी बीच पवन सिंह अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताया है और उनके हाथों की मार भी खाई है, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
मां के आंचल में दिखे पवन सिंह
पवन सिंह ने एक वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी को अपलोड करते हुए टैग किया है। वीडियो में एक्टर की मां कुर्सी पर बैठी हैं, जबकि पवन सिंह जमीन पर बैठे हैं। पवन सिंह कहते हैं मारबू। उनकी मां कहती हैं कि थप्पड़ मारू और पवन सिंह को प्यार से गाल पर थप्पड़ भी मार देती हैं लेकिन एक्टर कहते हैं कि चप्पल से मारो लेकिन एक्टर की मां कहती है- चप्पल से क्यों मारी और पवन सिंह को गले लगा लेती हैं। एक्टर भी अपनी मां से खूब दुलार करते हैं। वीडियो में मां-बेटे की बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है। बच्चा चाहे कितना भी बड़ा हो जाए..माता- पिता के लिए बच्चा ही रहता है।
View this post on Instagram
फैंस ने वीडियो पर लुटाया प्यार
फैंस भी वीडियो को खूब पसंद करते हैं। एक यूजर ने लिखा- ये है हमारे पावर स्टार का अपनों के प्रति लगाव,माई के मार में हीं दुनिया के सारा सुख बा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- पवन भैया की पत्नी उनका सुकून नहीं बल्कि भैया का सुकून तो इनकी माँ है। एक अन्य ने लिखा- किसी की भी नजर न लगे..इस प्यारी मां-बेटे की जोड़ी को। काम की बात करें तो कल ही एक्टर का नया गाना सईया सुनी ना रिलीज हो चुका है।